विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रेस नोट

प्रविष्टि तिथि: 10 FEB 2022 7:58PM by PIB Delhi

भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों को नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हैं। दिनांक 10 फरवरी 2022 की अधिसूचना के तहत संबंधित कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से नियुक्ति प्रभावी होगी।

 

क्रमांक

 नाम (एस/श्री)

हाई कोर्ट का नाम

1.

श्री जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय

मुख्य न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय

2.

कोनाकांति श्रीनिवास रेड्डी उर्फ श्रीनिवास रेड्डी, अधिवक्ता

न्यायाधीश, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय

3.

गन्नामनेनी रामकृष्ण प्रसाद, अधिवक्ता

4.

वेंकटेश्वरलु निम्मगड्डा, अधिवक्ता

5.

तरलदा राजशेखर राव, अधिवक्ता

6.

सत्ती सुब्बा रेड्डी, अधिवक्ता

7.

रवि चीमलपति, अधिवक्ता

8.

श्रीमती वद्दीबोयाना सुजाता, अधिवक्ता

9.

वी. नरसिंह, अधिवक्ता

न्यायाधीश, उड़ीसा उच्च न्यायालय

10.

बिरजा प्रसन्ना सतपथी, अधिवक्ता

11.

मुराहरी श्री रमन, अधिवक्ता

12.

मनिंदर सिंह भट्टी, अधिवक्ता

न्यायाधीश, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय

13.

द्वारकाधीश बंसल, अधिवक्ता

14.

मिलिंद रमेश फड़के, अधिवक्ता

15.

अमर नाथ (केसरवानी), न्यायिक अधिकारी

16.

प्रकाश चंद्र गुप्ता, न्यायिक अधिकारी

17.

दिनेश कुमार पालीवाल, न्यायिक अधिकारी

 

****

एमजी/एएम/एएस


(रिलीज़ आईडी: 1797449) आगंतुक पटल : 491
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu