रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा सचिव ने रक्षा उद्योग जगत के साथ चर्चा की

Posted On: 27 JAN 2022 6:29PM by PIB Delhi

रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने दिनांक 27 जनवरी 2022 को रक्षा उद्योग के हितधारकों के साथ रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने पर एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया। उद्योग संघों और विदेशों में भारतीय मिशनों के रक्षा अटैशे सहित सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के 500 से अधिक रक्षा उद्योगों ने सत्र में भाग लिया। इस सत्र का मुख्य फोकस रक्षा उद्योगों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझना और आगे नीतिगत सुधारों और रक्षा निर्यात को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यों हेतु उनके सुझाव समाहित करना था। बातचीत के दौरान, रक्षा उद्योगों ने अपनी चिंताओं पर प्रकाश डाला और रक्षा निर्यात को बढ़ाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेपों के लिए अपने सुझाव साझा किए।

रक्षा उत्पादन विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री संजय जाजू ने रक्षा निर्यात को सुगम बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और सुनिश्चित किया कि उनकी सभी सिफारिशें समुचित तरीके से समय पर पूरी की जाएं।

रक्षा सचिव ने उद्योगों द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना की और रक्षा उत्पादन विभाग को सुझावों की जांच करने और उपयुक्त नीतिगत सुधारों तथा कार्रवाई योग्य बिंदुओं के साथ आने का निर्देश दिया जिनसे रक्षा निर्यात में सुधार करने में मदद मिल सकती हो ।

यह कार्यक्रम रक्षा संवर्धन विभाग द्वारा सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के सहयोग से आयोजित किया गया था ।

 

एमजी/एएम/एबी/एके


(Release ID: 1793392) Visitor Counter : 173


Read this release in: English , Urdu , Tamil