रक्षा मंत्रालय
राष्ट्रपति ने भारतीय तटरक्षक कर्मियों के लिए तटरक्षक पदकों की मंजूरी दी
Posted On:
25 JAN 2022 8:10PM by PIB Delhi
भारत के राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर निम्नलिखित भारतीय तटरक्षक कर्मियों को उनकी असाधारण वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/ मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम)/ तटरक्षक पदक (टीएम) से सम्मानित किया है: -
राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)
- आईजी मनीष विशाल पाठक, टीएम (0241-वी)

तटरक्षक पदक (शौर्य)
- कमांडेंट (जेजी) सुमित धीमान (0738-सी)
- डिप्टी कमांडेंट विकास नारंग (1192-जे)
- अर्धि प्रगति कुमार, पी/एनवीके (एएच), 05990-R
तटरक्षक पदक (मेधावी सेवा)
- कमांडेंट सुंदररमन प्रेम कुमार (0406-वी)
- ए. मणिकंदन, पीएसई (आर), 07455-टी
ये पुरस्कार 26 जनवरी 1990 से हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को प्रदान किए जा रहे हैं।
***
एमजी/एएम/एसकेसी
(Release ID: 1792789)
Visitor Counter : 233