वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 (सीरीज IX) - निर्गम मूल्य

प्रविष्टि तिथि: 07 JAN 2022 8:38PM by PIB Delhi

भारत सरकार की दिनांक 21 अक्टूबर, 2021 की अधिसूचना संख्या 4(5)-बी (डब्लू एंड एम) /2021 के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (सीरीज IX) 10-14 जनवरी 2022 की अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन (खरीदने को आवेदन) के लिए खोले जाएंगे। निपटान तारीख 18 जनवरी 2022 होगी। सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,786 (चार हजार सात सौ छियासी रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि आरबीआई की ओर से 7 जनवरी 2022 की प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से करते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,736 रुपये (चार हजार सात सौ छत्तीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम सोना होगा।

****

एमजी/एएम/एएस

 


(रिलीज़ आईडी: 1788507) आगंतुक पटल : 570
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu