वस्‍त्र मंत्रालय

तैयार वस्त्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए परिचालन दिशानिर्देश

Posted On: 28 DEC 2021 6:08PM by PIB Delhi

सरकार ने देश में एमएमएफ अपारेल, एमएमएफ फैब्रिक्स और प्रोडक्ट्स ऑफ टेक्निकल टेक्सटाइल्स के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पांच साल की अवधि के लिए 10,683 करोड़ रुपये के स्वीकृत बजट के साथ टेक्सटाइल के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को स्वीकृति दी है। इससे संबंधित परिचालन दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसे http://texmin.nic.in/services/operational-guidelines-production-linked-incentive-pli-scheme-textiles-promoting-mmf-and पर अपलोड कर दिया गया है।

वस्त्र मंत्रालय पीएलआई पोर्टल https://pli.texmin.gov.in/mainapp/Default के माध्यम से 1 जनवरी, 2022 से वस्त्रों के लिए पीएलआई योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। आवेदन के लिए विंडो 01-01-2022 से 31-01-2022 तक खुली रहेगी।

 

********

एमजी/एएम/एमपी/डीवी



(Release ID: 1785893) Visitor Counter : 354


Read this release in: English , Urdu