पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय

स्थानीय ब्रांड नमदाफा गुडनेस को लॉन्च किया गया

Posted On: 22 DEC 2021 6:15PM by PIB Delhi

नॉर्थ ईस्टर्न रीजन कम्युनिटी रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एनईआरसीआरएमएस), नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (एनईसी) और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री (एमडीओएनईआर), भारत सरकार के तत्वावधान में एक पंजीकृत सोसायटी है। नॉर्थ ईस्टर्न रीजन कम्युनिटी रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एनईआरसीआरएमएस), मेघालय ने चांगलांग कम्युनिटी रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (सीसीआरएमएस), अरुणाचल प्रदेश के सहयोग से अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में स्थानीय ब्रांड नामदाफा गुडनेस को लॉन्च किया, जिसका नाम चांगलांग जिले, नामदाफा में स्थित प्रतिष्ठित नमदाफा नेशनल पार्क के नाम पर रखा गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001A7W5.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002HQQ0.jpg

यह पहल सीबीओ सदस्यों की स्थानीय रूप से उत्पादित वस्तुओं की बिक्री को बढ़ावा देने, ग्रामीण आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और विनिर्माण, विपणन और वितरण संबंधी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण समुदायों और बेरोजगार युवाओं के बीच स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003W05B.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004R6L7.jpg

वर्तमान में, केले के चिप्स जैसे खाद्य पदार्थों सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे अदरक और हल्दी पाउडर, बेकरी आइटम, स्थानीय रूप से काते हुए कपड़े और सैनिटरी नैपकिन का विपणन इस ब्रांड के तहत किया जा रहा है।

***

एमजी/एएम/एके/एसएस



(Release ID: 1784732) Visitor Counter : 171


Read this release in: Urdu , English , Manipuri