रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

श्री मनसुख मंडाविया और श्री भूपेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 के पूर्व शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया

Posted On: 21 DEC 2021 5:04PM by PIB Delhi

गुजरात सरकार 10 से 12 जनवरी 2022 के बीच महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर, गुजरात में 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 का आयोजन कर रही है। गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 18 दिसंबर, 2021 को पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी, गांधीनगर, गुजरात में "फार्मास्युटिकल्स और मेडिकल डिवाइसेस पर केंद्रित समग्र हेल्थकेयर" विषय के साथ एक पूर्व शिखर सम्मेलन का आयोजित किया गया।

पूर्व शिखर सम्मेलन का उद्घाटन श्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री ने संयुक्त रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के साथ किया।

सुश्री एस. अपर्णा, आईएएस, सचिव, फार्मास्यूटिकल्स विभाग, भारत सरकार, डॉ. सारा मैकमुलेन, इंडिया ऑफिस कंट्री डायरेक्टर, यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) और डॉ. वीजी सोमानी, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया इस अवसर पर भी मौजूद थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002LNEQ.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003WE2Y.jpg

प्री-इवेंट सम्मेलन का मुख्य जोर निम्नलिखित बिंदुओ पर था: -

  • उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के माध्यम से थोक दवा उत्पादन को बढ़ावा देना
  • सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई और चिकित्सा उपकरण) में भारत की निर्भरता को कम करना
  • जन औषधि केंद्रजेनेरिक दवाएं

शिखर सम्मेलन के दौरान, श्री मनसुख मंडाविया ने प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के स्टाल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएमबीजेपी स्टाल के माध्यम से, पीएमबीआई ने पीएमबीजेपी की मुख्य विशेषताओं और जन औषधि जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में बताया जो कि 8500 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के माध्यम से देशभर में उपलब्ध हैं।

इस पूर्व शिखर सम्मेलन के दौरान, तकनीकी सत्रों में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के विभिन्न पहलुओं और थोक दवा उत्पादन को बढ़ाने के अवसरों को शामिल किया गया।

इसमें भारत में जेनेरिक दवाओं की मौजूदा समय में उपलब्धता और दायरे पर चर्चा करने के लिए सत्र को भी शामिल किया गया। साथ ही चिकित्सा विशेषज्ञों और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करने वाले सत्र भी शामिल थे।

इस पूर्व शिखर सम्मेलन के बाद एक पैनल चर्चा सत्र का आयोजन किया गया जिसमें के. बेजी जॉर्ज, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एचएलएल लाइफकेयर, पार्थ गौतम शर्मा, डिप्टी सीईओ, फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई), और प्रभाव जोशी, प्रबंध निदेशक, गुजरात मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड उपस्थित थे। इन सभी ने इस सत्र में उपस्थित लोगों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं और सस्ती कीमतों पर जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता के बारे में चर्चा की।

****

एमजी/एएम/एके



(Release ID: 1784101) Visitor Counter : 252


Read this release in: Tamil , English , Urdu