कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर स्थित जीएमसी निर्माण स्थल का दौरा किया, उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने पर जोर दिया


डॉ. जितेंद्र सिंह 'देविका उत्सव' में भी शामिल हुए, जिसका आयोजन जम्मू और कश्मीर की पवित्र नदी के लिए राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत विकास कार्यों के पूरा होने का उत्सव मनाने के लिए किया गया

Posted On: 18 DEC 2021 7:44PM by PIB Delhi

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज उधमपुर स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के निर्माण स्थल का दौरा किया। 255 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बैली उधमपुर में इसका निर्माण किया जा रहा है।

अपने इस दौरे के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने जीएमसी के निर्माण से संबंधित संबंधित विभागों को बिना किसी देरी के काम शुरू करने पर जोर दिया, जिससे अगले साल से पढ़ाई शुरू हो सके।

इसके अलावा डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसका भी उल्लेख किया कि उधमपुर संसदीय क्षेत्र देश का एकमात्र ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जिसे केंद्रीय अनुदान से तीन मेडिकल कॉलेज प्राप्त हुए हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज उधमपुर में देविका घाट नदी के तट पर आयोजित भव्य समारोह "देविका उत्सव" का भी दौरा किया। इस समरोह का आयोजन राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के "देविका नदी न्यूनीकरण और सौंदर्यीकरण परियोजना" (देविका नदी परियोजना) के तहत विकास कार्यों के पूरा होने का उत्सव मनाने के लिए किया गया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/JS-2XFYZ.jpg

 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि देविका नदी केवल एक परियोजना नहीं है, बल्कि हम सभी के लिए आस्था का एक विषय है। उन्होंने इस बात को दोहराया कि देविका की पवित्र परियोजना किसी एक विशेष राजनीतिक दल या एक व्यक्ति से संबंधित नहीं है, बल्कि हम में से हर एक के पास समान रूप से इसका स्वामित्व है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने आगे बताया कि इसे देखते हुए ही उन्होंने प्रशासन को लगातार सुझाव दिया था कि हर एक व्यक्ति से आने वाले वैसे इनपुट और सुझावों पर उनकी विचारधारा या राजनीतिक जुड़ाव की परवाह किए बिना विचार और समायोजित किए जाए, जो परियोजना को समृद्ध कर सकते हैं।

इसके लिए डॉ. जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूरा श्रेय देते हुए कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो देविका परियोजना को कभी मंजूरी नहीं मिलती। उन्होंने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद 2014 में 'नमामि गंगे' परियोजना की शुरुआत की, तो एक ऐसा ही एक विचार दिमाग में आया कि “देविका नदी न्यूनीकरण और सौंदर्यीकरण परियोजना” शुरू की जाए, क्योंकि देविका को गंगा की बड़ी बहन माना जाता है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस परियोजना के कार्यान्वयन में देरी हुई है। इसकी वजह आंशिक रूप से कोविड महामारी और आंशिक रूप से ठेकेदार एजेंसी की ओर से चूक है। इस एजेंसी पर अब जुर्माना गया है और एक ब्लैकलिस्ट चेतावनी भी जारी की गई है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इस परियोजना के बाकी कार्य, मुख्य रूप से फूलों की खेती, सौंदर्यीकरण और मनोरंजन परिसर से संबंधित काम भी जल्द ही पूरे हो जाएंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/JS-1CUTV.jpg

उन्होंने पिछली सरकारों पर वोट बैंक पर ध्यान देने के चलते जानबूझकर इस क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों में कई ऐसी मांगों को पूरा करने की बात उठाई गई, जो पिछली आधी सदी से लंबित हैं। उन्होंने उधमपुर में एक रेडियो स्टेशन की मांग का उदाहरण दिया, जिसे पहली बार 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उठाया गया था, लेकिन मोदी सरकार ने चार साल पहले इस रेडियो स्टेशन की स्थापना की।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि उधमपुर संसदीय क्षेत्र, देश का एकमात्र ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जिसे केंद्रीय अनुदान से तीन मेडिकल कॉलेज प्राप्त हुए हैं। इसी तरह देश के पहले दो राजमार्ग गांव (हाईवे विलेज) का निर्माण भी उधमपुर और कठुआ में हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह उन आलोचकों के लिए जो ये आरोप लगाते हैं कि सड़कों का कोई विकास नहीं हुआ है, डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस बात को याद दिलाया कि पिछले साल ही भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उधमपुर जिले को पीएमजीएसवाई सड़क परियोजनाओं को पूरा करने में पहले पायदान के लिए चुना था। उन्होंने आगे कहा कि चेनानी-नाशरी में एशिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग उधमपुर के बाहरी इलाके में स्थित है। इस सुरंग का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में उधमपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में केंद्रीय अनुदान के साथ डिग्री कॉलेजों और स्पोर्ट्स स्टेडियमों की एक श्रृंखला शुरू की गई है। उन्होंने आगे कहा कि कई सुदूर इलाके जहां कभी मोटर वाहन नहीं देखे गए थे, अब सड़कों से जुड़ चुके हैं।

यहां इसका उल्लेख करना उचित है कि देविका परियोजना की शुरुआत की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी, 2019 में अपनी जम्मू यात्रा के दौरान की थी।

<><><><><>

एमजी/एएम/एचकेपी
 



(Release ID: 1783147) Visitor Counter : 221


Read this release in: English , Urdu