विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

डीएसटी-सीआईआई टेक समिट ने 8वें औद्योगिक इनोवेशन पुरस्कारों में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता रखने वाले औद्योगिक इनोवेशन को मान्यता दी

Posted On: 17 DEC 2021 5:13PM by PIB Delhi

27वें डीएसटी सीआईआई प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2021में आज औद्योगिक नवोत्पादों के लिये कंपनियों, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों को कुल 33 पुरस्कार प्रदान किये गये।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीएसटी) भारत सरकार के सचिव डॉ एस चंद्रशेखर और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष एवं सीआईआई राष्ट्रीय स्टार्टअप परिषद के अध्यक्ष श्री क्रिस गोपालकृष्णन द्वारा 8 वें सीआईआई औद्योगिक इनोवेशन पुरस्कार 2021 प्रदान किये गये, जिसमें 25 शीर्ष इनोवेटिव कंपनी पुरस्कार, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों को 7 पुरस्कार और 1 मुख्य पुरस्कार शामिल है।

कंपनियों के पुरस्कार प्रक्रियाओं, उत्पादों, सेवाओं, प्रौद्योगिकियों और अन्य प्रकार के इनोवेशन के लिये दिये गये जो उद्योग के विकास में बढ़ावा देने की क्षमता रखते हैं, और शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों को विभिन्न निजी और सार्वजनिक उद्यमों के प्रयासों में सहायता करने में उनके योगदान के लिये पुरस्कार दिये गये। मुख्य पुरुस्कार साल की सबसे इनोवेटिव कंपनी को दिया गया। उद्योग-अकादमिक सहयोग के माध्यम से इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले उद्योग के लिये इस वर्ष पुरस्कार की एक विशेष श्रेणी की शुरुआत की गयी थी।

"हम एक राष्ट्र के रूप में आज वैज्ञानिक और तकनीकी कौशल के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में से एक के रूप में खड़े हैं। भारत केवल 6 वर्षों में 35 स्थानों की छलांग के साथ ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में 46वें स्थान पर पहुंच गया और हम दुनिया के शीर्ष 5 इनोवेटिव देशों में पहुंचने के लिए तत्पर हैं, "डॉ चंद्रशेखर ने अपने मुख्य भाषण में कहा।

उन्होंने वैश्विक मापदडों के अनुसार कृषि में काम करने के तरीकों में बदलाव के लिये और ब्राजील या चीन के बराबर पहुंचने  के लिये प्रति हेक्टेयर उत्पादन में वृद्धि को लेकर कृषि क्षेत्र में इनोवेशन की आवश्यकता पर जोर दिया ।

"हमें फायदा उठाने के लिए (ऊर्जा, पानी, परिवहन, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा जैसे आंतरिक बाजार की जरूरतों को पूरा करके) इनोवेशन आधारित उद्यमों को सही वातावरण देने पर और ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। भारत सरकार और उद्योग दोनों ही प्रौद्योगिकी और उद्यम के संमिलन के लिये मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें संभालने और अपनाने के लिये और अधिक बारीकी से काम करने की जरूरत है। यह अर्थव्यवस्था और समाज के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।" उन्होने आगे कहा।

उन्होंने नवोन्मेषकों से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को किफायती और लंबे समय तक कायम रहने योग्य बनाने के लिए इनोवेशन करने और उद्योगों में क्रांति लाने के लिए उनका पोषण जारी रखने का भी आग्रह किया, जिससे एक रोमांचक भविष्य बनाया जा सके।

डॉ. एस. चंद्रशेखर ने जोर देकर कहा कि औद्योगिक इनोवेशन पुरस्कार नवप्रवर्तकों को निवेशक खोजने में मदद करेंगे जो उनके इनोवेशन को भविष्य के उत्पादों में बदल देंगे।

श्री क्रिस गोपालकृष्णन, पूर्व अध्यक्ष, सीआईआई और अध्यक्ष, सीआईआई नेशनल स्टार्टअप काउंसिल ने अपने विशेष संबोधन में 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने की कुंजी के रूप में अनुसंधान, इनोवेशन और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग आदि जैसे उभरते क्षेत्र इनोवेशन अर्थव्यवस्था को चलाने जा रहे हैं, और यह भारत के लिए न केवल 10 लाख करोड़ डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने का बल्कि नवोन्मेषी उत्पाद बनाने में विश्व का नेतृत्व करने का भी एक अच्छा अवसर है ।

श्री संजीव के वार्ष्णेय, प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, ने भी डीएसटी और सीआईआई अधिकारियों और विजेताओं और अन्य आवेदकों के साथ पुरस्कार समारोह में भाग लिया।

सीआईआई इंडस्ट्रियल इनोवेशन अवार्ड्स की स्थापना 2014 में उद्योग सेग्मेंट और सेक्टर में इनोवेटिव भारतीय उद्यमों की पहचान करने और उनका सम्मान करने के लिये की गयी थी। पुरस्कार कंपनियों को उनके नवीन उत्पादों और सेवाओं के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं। इन पुरस्कारों ने खुद को देश में सबसे प्रतिष्ठित इनोवेशन पुरस्कारों में से एक के रूप में स्थापित किया है। पुरस्कार सभी प्रकार की इनोवेटिव प्रक्रियाओं, उत्पादों, सेवाओं, प्रौद्योगिकियों और अन्य प्रकार के इनोवेशन का मूल्यांकन करते हैं जो उद्योग में विकास को बढ़ावा देने की क्षमता रखते हैं। वे स्पष्ट परिणामों के साथ-साथ नये विचारों और दृष्टिकोणों का भी आकलन करते हैं।

<><><><><>

SNC/RR

संलग्नक 1

2021 के पुरस्कार विजेता है:

· 2020 की सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव कंपनी- डॉ रेड्डीज लैब्रटॉरीज लिमिटेड

· मैन्युफैक्चरिंग में सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव कंपनी (मुख्य)

क) टाटा स्टील (संयुक्त विजेता)

ख) रिलायंस इंडस्ट्रीज (संयुक्त विजेता)

· मैन्युफैक्चरिंग में सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव कंपनी (मध्यम)- सांख्य लैब्स प्राइवेट लिमिटेड

· सेवा क्षेत्र में सबसे इनोवेटिव कंपनी (मुख्य)- एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर

· सेवा क्षेत्र में विशेष पुरस्कार (मुख्य)- विप्रो

· सेवा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव कंपनी (मध्यम) मर्सडीज बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया (एमबीआरडीआई)

अन्य कंपनियां जिन्होने सबसे इनोवेटिव 25 कंपनियों में अपनी जगह बनायी:

  1. नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  2. हीरो मोटोकॉर्प
  3. हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
  4. बॉश लिमिटेड
  5. टाटा हिटाची कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड
  6. टाटा कैमिकल्स लिमिटेड
  7. अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यू-बिरला व्हाइट
  8. कमिंस टेक्नोलॉजीस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  9. वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड
  10. फ्लूइड कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड
  11. कीट्रॉनिक्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
  12. माइक्रोलिट
  13. एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड
  14. फिलिप्स इनोवेशन कैंपस
  15. टेक महिन्द्रा
  16. टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड
  17. स्पाइस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड
  18. इथॉश डिजाइंस प्राइवेट लिमिटेड

विप्रो को उनके विशेष इनोवेशन- टॉपगियर के लिए बृहद (सर्विसेज) श्रेणी में एक विशेष पुरस्कार भी प्रदान किया गया, जो 70 हजार से ज्यादा सदस्यों के साथ एक नए युग का क्राउडसोर्सिंग-आधारित डिलीवरी मॉडल है जो 'प्रोजेक्ट आधारित रोजगार' पर काम करता है।

उद्योग-अकादमिक सहयोग के माध्यम से इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को एक और विशेष पुरस्कार भी दिया गया।

सबसे इनोवेटिव रिसर्च इंस्टीट्यूशंस कैटेगरी में आईआईटी रुड़की विजेता रहा। इसके बाद क्रमशः IIT मद्रास और आईएनसीओआईएस का स्थान है।

अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में, विजेता कुमारगुरु कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी रहा, उसके बाद त्यागराजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और उसके बाद में पवई इंजीनियरिंग कॉलेज है।

पॉलिटेक्निक श्रेणी में त्यागराजर पॉलिटेक्निक कॉलेज ने पुरस्कार जीता।

****

एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1782924) Visitor Counter : 186


Read this release in: English