वित्त मंत्रालय
वित्तीय वर्ष 2021-22(तीसरी किस्त तक) के लिए 16 दिसंबर, 2021 तक लगभग 53.50% की वृद्धि के साथ अग्रिम कर संग्रह 4,59,917.10 करोड़
वित्तीय वर्ष 2021-22के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 60% से अधिक की मजबूत गति से बढ़ा
चालू वित्त वर्ष में रिफंड के लिए कुल 1,35,093.6 करोड़ रुपये जारी किए गए
Posted On:
17 DEC 2021 7:28PM by PIB Delhi
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 16 दिसंबर,2021तक के प्रत्यक्ष कर संग्रह के आंकड़े बताते हैं कि पिछले वित्तीय वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में 5,87,702.9 करोड़ रुपये की तुलना में जारी वित्तीय वर्ष में कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 9,45,276.6 करोड़ रुपये हैजो 60.8% की वृद्धि दर्शाता है। वित्तीय वर्ष 2021-22में (16.12.2021तक) कुल संग्रह ने वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि के कुल संग्रह पर 40% की वृद्धि दर्ज की है,जब कुल संग्रह 6,75,409.5 करोड़ रुपये हुआ था और वित्त वर्ष 2018-19 की इसी अवधि के कुल संग्रह 6,70,739.1 करोड़ रुपये पर 40.93% की वृद्धि दर्ज की है।
कुल 9,45,276.6 करोड़ रुपये (16.12.2021 तक) के प्रत्यक्ष कर संग्रह में 5,15,870.5 करोड़ रुपये (कुल रिफंड)निगम कर (सीआईटी) और सुरक्षा लेनदेन कर (एसटीटी) सहित 4,29,406.1 करोड़ रुपये (कुल रिफंड) का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 (16.12.2021तक)के लिए प्रत्यक्ष करों का सकल संग्रह (रिफंड के लिए समायोजन से पहले) पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में कुल 7,33,715.2 करोड़ रुपये की तुलना में 10,80,370.2 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2019-20 में इसी अवधि के लिए सकल संग्रह 8,34,398 करोड़ रुपये और वह वित्त वर्ष 2018-19के लिए सकल संग्रह 7,96,342 करोड़ रुपये था।
कुल 10,80,370.2 करोड़ रुपये के सकल संग्रह में 6,05,652.6 करोड़ रुपये का निगम कर (सीआईटी) और सुरक्षा लेनदेन कर (एसटीटी) सहित 4,74,717.6 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है। लघु शीर्षवार संग्रह (16.12.2021 तक) में 4,59,917.1 करोड़ रुपये का अग्रिम कर, 4,93,171.7 करोड़ रुपये स्रोत पर कर कटौती (टीडीसी),74,336.2 करोड़ रुपये का स्व-मूल्यांकन कर, 44,028.7 करोड़ रुपये का नियमित मूल्यांकन कर, 6,525.9 करोड़ रुपये का लाभांश वितरण कर और अन्य मामूली शीर्षों के तहत 2390.6 करोड़ रुपये का कर शामिल है।
वित्तीय वर्ष2021-22 की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही के लिए 16.12.21 तक संचयी अग्रिम कर संग्रह 4,59,917.1 करोड़ रुपए है जबकि इसके ठीक पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष यानी 2020-21 की इसी अवधि के लिए यह 2,99,620.5 करोड़ रुपये थी। इस पर वर्ष 2020-21 का अग्रिम कर संग्रह 53.5% (लगभग) की वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा,16.12.2021 (वित्त वर्ष 2021-22) को 4,59,917.1 करोड़ रुपये का संचयी अग्रिम कर संग्रह पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में इसी अवधि में अग्रिम कर संग्रह (संचयी) 3,18,929.4 करोड़ रुपये की तुलना में 44.21% की वृद्धि दर्शाता है और वित्त वर्ष 2018-19 में इसी अवधि में अग्रिम कर संग्रह (संचयी) 3,07,096.3 करोड़ रुपये पर 49.76% की वृद्धि दर्शाता है।
16.12.2021 को कुल 4,59,917.1 करोड़ रुपए के अग्रिम कर के आंकड़े में 3,49,045.4 करोड़ रुपये का निगम कर (सीआईटी) और 1,10,871.7 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है। इस राशि के और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि बैंकों से इस बारे में और जानकारी मिलने वाली है।
वित्त वर्ष 2021-22में अब तक रिफंड के 1,35,093.6 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं।
***
एमजी/एएम/एके
(Release ID: 1782916)
Visitor Counter : 1326