रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विशाखापट्टनम में 'स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह' के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Posted On: 16 DEC 2021 8:21PM by PIB Delhi

देश 1971 के भारत-पाक युद्ध की निर्णायक जीत के 50 साल का जश्न 'स्वर्णिम विजय वर्ष' के रूप में मना रहा है, पूर्वी नौसेना कमान ने 16 दिसंबर 21 को 1971 के युद्ध में विभिन्न अभियानों के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के बहादुर कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ मनाई। वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर, वीएसएम, एनएम महानिदेशक नेवल प्रोजेक्ट्स, विशाखापत्तनम द्वारा आज सुबह आरके बीच पर 'विक्ट्री एट सी' युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर 50 सदस्यीय गार्ड की परेड कराई गई और शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।


सन् 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में राष्ट्र हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाता है। इस महत्वपूर्ण दिन पर 50 साल पहले दुनिया ने देखा कि ढाका में लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाज़ी की कमान में नियमित पाकिस्तानी सैनिकों की फौज ने भारतीय सशस्त्र बलों के तीन ट्राई-सर्विस थिएटर कमांडरों के समक्ष बिना शर्त सबसे बड़ा आत्मसमर्पण किया जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश की मुक्ति हुई।

****

एमजी/एएम/एबी


(Release ID: 1782574) Visitor Counter : 320


Read this release in: English , Urdu