कोयला मंत्रालय

कोयले की बिक्री के लिए खानों की नीलामी के लिए तकनीकी बोलियों की शुरूआत


कोयला मंत्रालय को 20 कोयला खानों के लिए 53 बोलियों की प्राप्ति

कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत नीलामी की 13वीं खेप

खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के अंतर्गत नीलामी की तीसरी खेप

Posted On: 15 DEC 2021 7:31PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण द्वारा कोयले की बिक्री करने के लिए 88 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया 12 अक्टूबर, 2021 को शुरू की गई।तकनीकी बोली जमा करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर, 2021 थी। नीलामी प्रक्रिया के भाग के रूप में, ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाली तकनीकी बोलियां आज (15 दिसंबर, 2021) बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली गईं।

ऑनलाइन बोलियों को विकोड किया गया और बोलीदाताओं की उपस्थिति में इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। इसके बाद, ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफों को भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोला गया।बोलीदाताओं के लिए पूरी प्रक्रिया को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया।20 कोयला खानों के लिए कुल 53 बोलियां प्राप्त हुई हैं जिनमें से 16 पूरी तरह से खोजी गई खानें हैं और 4 आंशिक रूप से खोजी गई खानें हैं। इन खानों में से 2कोकिंग कोयला खानें हैं और शेष 18 खानें गैर-कोकिंग कोयला की खानें हैं।

10 कोयला खानों के लिए दो या उससे अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं। प्राप्त बोलियों की खान-वार सूची निम्न प्रकार है:

क्रम संख्या

कोयला खान का नाम

बोलियों की संख्या

1

अशोक करकट्टा सेंट्रल

1

2

बांकुई

3

3

बारा

1

4

बसंतपुर

1

5

बिजहान

5

6-7

बृंदा और ससाई

2

8

गरमपानी

4

9

जगन्नाथपुर ए

1

10

कस्ता (ईस्ट)

1

11

कोइलाजन

3

12

कोयागुड्डम ब्लॉक-III

1

13

माईकी नॉर्थ

1

14

मजरा

3

15

मर्कीबर्का

1

16

मीनाक्षी

4

17

नामचिकनामफुक

12

18

परबतपुर सेंट्रल

1

19

थेसगोरा-बी/ रुद्रपुरी

1

20

उत्कल सी

7

 

कुल बोलियां

53

 

कुल 37 कंपनियों ने नीलामी प्रक्रिया में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से अपनी बोलियां जमा की हैंजिनकी सूची निम्नलिखित है:

क्रम संख्या

बोली लगाने वाले का नाम

प्रस्तुत बोलियों की संख्या

1

चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड

1

2

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड

1

3

याजदानी स्टील एंड पावर लिमिटेड

1

4

टैंगेडको

2

5

बाल्को

1

6

गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

7

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड

3

8

महानदी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड

3

9

जिंदल पावर लिमिटेड

2

10

वेदांता लिमिटेड

2

11

ट्राइडेंट चेम्फर लिमिटेड

1

12

एग्रेस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड

1

13

डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड

2

14

असम मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

3

15

श्री सलासर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड

1

16

कोल पुल्ज प्राइवेट लिमिटेड

3

17

महालक्ष्मी कॉन्टिनेंटल लिमिटेड

3

18

कलिंगा इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

1

19

जीतूसोल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड

1

20

ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड

2

21

मैकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

22

बीएस इस्पात लिमिटेड

1

23

सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड

1

24

अमलतास एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

2

25

बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड

1

26

अनुपम निर्माण प्राइवेट लिमिटेड

1

27

प्लेटिनम एलॉयस प्राइवेट लिमिटेड

1

28

अप्रा बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड

1

29

द मेटेलिक एलॉयस

1

30

अरोड़ास जेके नेचुरल मार्बल्स लिमिटेड

1

31

एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड

1

32

नालवा स्टील एंड पावर लिमिटेड

1

33

कैलकॉम सीमेंट इंडिया लिमिटेड

1

34

जेएसडब्ल्यू

1

35

नालको

1

36

ओपीजी पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड

1

37

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

1

 

कुल

53

 

बोलियों का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और 07 जनवरी, 2022 से एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित होने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में शामिल होने के लिए तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

****

एमजी/एएम/एके



(Release ID: 1782567) Visitor Counter : 172


Read this release in: English , Urdu