रक्षा मंत्रालय
भारतीय सेना 16 दिसंबर, 2021 को कोलकाता में "स्वर्णिम विजय गाथा" का आयोजन करेगी
Posted On:
15 DEC 2021 7:37PM by PIB Delhi
भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर एक निर्णायक जीत हासिल की जिसके परिणामस्वरूप 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति हुई। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था और भारतीय सशस्त्र बलों ने मुक्ति वाहिनी के साथ बांग्लादेश को केवल 13 दिनों की अवधि में आज़ाद कर दिया।
1971 की गौरवशाली जीत के उपलक्ष्य में वर्ष 2021 को 'स्वर्णिम विजय वर्ष' के रूप में तय किया गया था और माननीय प्रधान मंत्री ने स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह की शुरुआत मनाने के लिए विजय ज्योति जलाई थी। भारतीय सेना द्वारा पूरे वर्ष पश्चिम बंगाल और सभी उत्तर पूर्व राज्यों में अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अब 16 दिसंबर, 2021 को विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता में एक 'स्वर्णिम विजय गाथा' का आयोजन किया जा रहा है, जो कि स्वर्णिम विजय वर्ष उत्सव की परिणति को भी चिह्नित करेगा।
'स्वर्णिम विजय गाथा' विक्टोरिया मेमोरियल की दीवारों पर बांग्लादेश की मुक्ति के युद्ध की कहानी को दर्शाने वाले एक अनुकूलित लाइट एंड साउंड शो के साथ अनेक तरह के कार्यक्रम प्रदर्शित करेगा।
सेना की पूर्वी कमान का सिम्फ़ोनिक सैन्य बैंड तीन सैन्य और दो जैज़ बैंड के साथ देशभक्ति और मार्शल धुनों का प्रदर्शन करेगा, जिसमें संगीत कार्यक्रम में भाग लेने वाले 76 संगीतकार शामिल होंगे।
'स्वर्णिम विजय गाथा' दिनांक 16 दिसंबर 2021 को शाम 5:00 बजे विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता में शुरू होगी और इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल https://youtube.com/channel/UCChhAAisDNuXHEwE8_ebkSgand एवं पूर्वी कमान के फेसबुक पेज: Eastern Command_Indian Army पर किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और राज्य और नागरिक प्रशासन सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।
****
एमजी/एएम/एबी
(Release ID: 1782506)
Visitor Counter : 159