आयुष
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के 52वें विश्वविद्यालय सप्ताह के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए


आयुष मंत्रालय डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में औषधीय उद्यान एवं नर्सरी और एक शोध केंद्र स्थापित करने में सहयोग करेगा

Posted On: 12 DEC 2021 8:49PM by PIB Delhi

केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल आज असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के 52वें विश्वविद्यालय सप्ताह के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री लीलाकांत नाथ, प्रख्यात मुक्केबाज, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और सांसद श्रीमती एमसी मैरी कॉम, कई अन्य गणमान्य व्यक्ति, छात्र और कर्मचारी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर के हरे भरे वातावरण की सराहना की और विभिन्न क्षेत्रों में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों की उपलब्धियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री ने अंतरण की परंपरा, भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के वैज्ञानिक प्रमाणीकरण और इस क्षेत्र के विकास के लिए पूर्वोत्तर की समृद्ध जैव विविधता को प्रयोग में लाने की बात की। मंत्री ने आगे कहा, 'अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी, मानवता और प्रौद्योगिकी को बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए साथ-साथ चलना होगा।'

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001NZ38.jpg

 

केंद्रीय मंत्री ने स्पोर्ट्स आइकन एमसी मैरी कॉम के समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा की। मंत्री ने कहा, 'तीन बच्चों की मां होने के साथ-साथ एमसी मैरी कॉम ने छह विश्व चैंपियनशिप जीते, ऐसी उपलब्धि कहीं और नहीं मिलती है। वह हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं।' यह कहते हुए कि युवा शक्ति राष्ट्र के निर्माण की ताकत है, केंद्रीय मंत्री ने देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

केंद्रीय मंत्री ने आज अपने भाषण में विश्वविद्यालय के लिए विकास योजनाओं की घोषणा की। मंत्री ने कहा, 'आने वाले दिनों में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में एक औषधीय उद्यान एवं नर्सरी और एक शोध केंद्र की स्थापना के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।'

****

एमजी/एएम/एएस


(Release ID: 1780792) Visitor Counter : 238


Read this release in: English , Urdu