नागरिक उड्डयन मंत्रालय
मध्य प्रदेश में पांच ड्रोन स्कूल खोले जाएंगे: ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, फिक्की ने संयुक्त रूप से ग्वालियर ड्रोन मेला का आयोजन किया
ड्रोन मेले में ड्रोन निर्माताओं,सेवा प्रदाताओं,ड्रोन में रूचि रखने वालों और उपयोगकर्ता समुदायों तथा विशेष रूप से छात्रों, किसानों की विशेष रूचि
ड्रोन,ड्रोन एप्लिकेशन,सेवाओं,इसके उपयोग आदि को प्रदर्शित करने के लिए 30 से अधिक प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए थे
Posted On:
11 DEC 2021 9:42PM by PIB Delhi
ग्वालियर ड्रोन मेले का आयोजन आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय,मध्य प्रदेश सरकार,भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एमआईटीएस), ग्वालियर में संयुक्त रूप से किया। यह आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत नियोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक हिस्सा है।
इस कार्यक्रम में ड्रोन निर्माताओं,सेवा प्रदाताओं,ड्रोन में रूचि लेने वालों और उपयोगकर्ता समुदायों,विशेष रूप से छात्रों,किसानों और शहर के आम लोगों का बड़ा जमावड़ा दिखा। कार्यक्रम में ड्रोन प्रदर्शनी,ड्रोन स्पर्धा, उद्योग-उपयोगकर्ता के बीचवार्तालाप और इससे संबंधित लॉन्च शामिल थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर थे। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि ड्रोन मेला ग्वालियर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इसके जरिए हम नई क्रांति के साक्षी बने हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में ड्रोन तकनीक दुनिया की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। श्री सिंधिया ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इतने बड़े पैमाने पर ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल को आगे बढ़ाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।
मंच पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हैं -
• श्री राजीव बंसल,सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय,भारत सरकार
• श्री अंबर दुबे,संयुक्त सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार
• मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी
• डॉ. राजिंद्र कुमार,निदेशक,एमआईटीएस ग्वालियर
• श्री राजन लूथरा,अध्यक्ष,फिक्की ड्रोन समिति
• श्री अजय सिंह,अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक,स्पाइसजेट लिमिटेड
• श्री विवेक शेजवलकर,संसद सदस्य,लोकसभा
मेले में प्रतिभागियों ने निम्नलिखित कार्यक्रम देखे -
• स्पाइसएक्सप्रेस ड्रोन एयरलाइंस कार्यक्रम का शुभारंभ
• ड्रोन प्रौद्योगिकी के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन
• उद्योग अकादमिक सहयोग को मजबूत करने पर फिक्की और एमआईटीएस के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान
ड्रोन,ड्रोन एप्लिकेशन, इसकी सेवाओं, इसके उपयोग आदि को प्रदर्शित करने के लिए 30 से अधिक प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए थे। कीटनाशक छिड़काव,वनीकरण,वैक्सीन / दवा वितरण, निगरानी आदि सहित विभिन्न ड्रोन आधारित अनुप्रयोगों पर निम्नलिखित संगठनों द्वारा 12 प्रदर्शन किए गए।
• स्पाइसएक्सप्रेस / थ्रॉटल एयरोस्पेस
• एस्टेरिया एयरोस्पेस लिमिटेड
• मारुत ड्रोन
• ड्रोन गंतव्य
• एस. एग्री उड़ान प्राइवेट लिमिटेड
• एमपीएसईडीसी समर्थित ओआरसी टेक इलेक्ट्रॉनिक्स
• बीसा सिम्मिट
• स्काईलेन ड्रोनटेक प्राइवेट लिमिटेड
• एमपीएसईडीसी और राजस्व विभाग मप्र सरकार द्वारा आरव मानवरहित प्रणाली को बढ़ावा दिया गया
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों और युवाओं ने विभिन्न ड्रोन कंपनियों द्वारा प्रस्तुत ड्रोन कलाबाजी और हाई स्पीड ड्रोन रेस का आनंद लिया। कार्यक्रम में 10,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
***
एमजी/एएम/एके
(Release ID: 1780619)
Visitor Counter : 426