पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनईआरसीओआरएमपी तृतीय चरण के तहत पोल्ट्री हेचरी और पालन इकाइयों की स्थापना

Posted On: 08 DEC 2021 2:10PM by PIB Delhi

नॉर्थ ईस्टर्न रीजन कम्युनिटी रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एनईआरसीआरएमएस) उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर)भारत सरकार के तत्वावधान में एक पंजीकृत सोसायटी है। परियोजना का नाम - एनईआरसीओआरएमपी तृतीय चरण के तहत पोल्ट्री हेचरी और पालन इकाइयों की स्थापना, जिसे एनईआरसीआरएमएस, एनईसी, भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। परियोजना की स्वीकृत लागत 998 लाख रुपये है और एनईसी का हिस्सा 998 लाख रुपये है। यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग, लोंगडिंग और तिरप जिलों और मणिपुर के चुराचांदपुर और चंदेल जिले में स्थित है। यह 100 प्रतिशत मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित परियोजना है।

इसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों, हेचरी और ऐसे परिवारों जो वैसे तो गरीबी रेखा से ऊपर वर्ग में आते हैं लेकिन उतने समर्थ नहीं हैं, को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करना, बाहर से चिकन के मांस के आयात को कम करना और ग्रामीण लोगों को प्रशिक्षण और प्रदर्शन के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से मुर्गी पालन के लिये हेचरी स्थापित करने के लिये प्रेरित करना है।

 

परियोजना से पोल्ट्री फार्म और हेचरी इकाइयों की स्थापना और इसका सफल संचालन संभव होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को लाभकारी रोजगार मिलेगा जिसके परिणामस्वरूप परिवारों की आय में कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

*****

एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1779959) Visitor Counter : 158


Read this release in: English , Manipuri