रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना, आईसीजी एवं मास्टर को टगबोट ओशन ब्लिस के चालक दल समेत समुद्र में असाधारण बहादुरी के लिए आईएमओ पुरस्कार

Posted On: 09 DEC 2021 6:46PM by PIB Delhi

समुद्र में व्यक्तिगत रूप से दिखाए गए असाधारण सामुद्रिक कौशल और उत्कृष्ट साहस को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने और समुद्र में असाधारण बहादुरी के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) पुरस्कार हर साल उन लोगों या समूहों को प्रदान किया जाता है जो स्वयं के जीवन की परवाह किए बगैर समुद्र में ज़िंदगी बचाने के प्रयास में या समुद्री पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने या कम करने के प्रयास में बहादुरी प्रदर्शित करते हैं।

इस वर्ष आईएमओ परिषद ने भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक और मास्टर को टगबोट ओशन ब्लिस के चालक दल के सदस्यों के साथ एम/टी न्यू डायमंड के बचाव अभियान को अंजाम देते समय असाधारण व साहसी प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया, इस जहाज़ में आग लग गई थी और यह तट की ओर ड्रिफ्ट हो रहा था,इसमें ज्वलनशील कार्गो से लदा था। भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक के बचाव दल के सदस्यों और टगबोट ओशन ब्लिस के मास्टर और चालक दल ने निरंतर और प्रभावी अग्निशमन अभियान चलाया और जहाज को तट से दूर ले गए, इस प्रकार समुद्र में जीवन की हानि को रोका जा सका एवं एक गंभीर समुद्री प्रदूषण की घटना भी टल गई।

****

एमजी/एएम/एबी


(Release ID: 1779945) Visitor Counter : 281


Read this release in: English , Urdu , Marathi