वित्‍त मंत्रालय

केंद्र सरकार और एडीबी ने तमिल नाडु में शहरी गरीबों के लिए किफायती आवास प्रदान करने हेतु 150 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 07 DEC 2021 4:57PM by PIB Delhi

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने आज तमिल नाडु में शहरी गरीबों हेतू समावेशी, लचीले और दीर्घकालिक आवास तक पहुंच प्रदान करने के लिए 150 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के अपर सचिव श्री रजत कुमार मिश्रा और एडीबी की ओर से एडीबी के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री निदेशक श्री ताकेओ कोनिशी ने तमिल नाडु में शहरी गरीब क्षेत्र परियोजना के लिए समावेशी, लचीले और दीर्घकालिक आवास के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने के पश्चात, श्री मिश्रा ने कहा कि यह परियोजना भारत सरकार की विकास प्राथमिकताओं और शहरी क्षेत्र के विकास की नीतियों, विशेष रूप से प्रमुख कार्यक्रम पीएमएवाई-सभी के लिए आवास (शहरी) के अनुरूप है और तमिल नाडु में पात्र परिवारों को आवास के प्रावधान के साथ गरीब शहरी निवासियों के मध्य आवास की कमी को दूर करने को सुनिश्चित करेगी।

श्री कोनिशी ने कहा तमिल नाडु में बढ़ते शहरीकरण और विकास ने विशेष रूप से कम आय वाले परिवारों को आवास की कमी से जूझना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना कमजोर और वंचित परिवारों को वहनीय आवास के बुनियादी ढांचे और सेवाएं प्रदान करेगी और वहनीय आवास में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा भी देगी।

तमिल नाडु की 72 मिलियन की जनसंख्या में से लगभग आधी जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में रहती है, जो इसे भारत के सबसे अधिक शहरीकृत राज्यों में से एक बनाती है। तमिल नाडु शहरी पर्यावास विकास बोर्ड के माध्यम से, इस परियोजना में नौ अलग-अलग स्थानों में आवास इकाइयों का निर्माण किया जाएगा और प्राकृतिक खतरों के प्रति संवेदनशील लगभग 6,000 घरों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित भी किया जाएगा। यह तमिल नाडु के नगर और देश निदेशालय को वहनीय आवास, पर्यावरण संरक्षण, आपदा विपदा प्रबंधन और लैंगिक सहित राज्य के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास का मानचित्र बनाने के लिए क्षेत्रीय योजनाओं को विकसित करने में सहायता करेगी।

एडीबी की सहायता का एक भाग को राज्य सरकार द्वारा तमिल नाडु शेल्टर फंड में इक्विटी के रूप में निवेश किया जाएगा ताकि निजी क्षेत्र के वित्तपोषण को बढ़ावा दिया जा सके और मुख्य रूप से कम आय वाले और प्रवासी श्रमिकों के लिए औद्योगिक आवास और कामकाजी महिला छात्रावासों में निवेश को समर्थन दिया जा सके।

इसके अलावा, एडीबी तमिलनाडु में किफायती आवास और क्षेत्रीय योजना प्रदान करने का दायित्व रखने वाली सरकारी एजेंसियों की क्षमता निर्माण का समर्थन करने के लिए अपने तकनीकी सहायता विशेष कोष से 1.5 मिलियन डॉलर का तकनीकी सहायता (टीए) अनुदान प्रदान करेगा। टीए किफायती आवास वितरण के लिए सफल दृष्टिकोणों का दस्तावेजीकरण करेगा, जिसमें कमजोर स्थानांतरित लाभार्थियों के लिए स्नातक कार्यक्रम शामिल है, जिसे अन्य शहरों और देशों में भी अपनाया जा सकता है।

****

एमजी/एएम/एसएस



(Release ID: 1779615) Visitor Counter : 166


Read this release in: English , Urdu