विद्युत मंत्रालय

एनटीपीसी में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह जारी


ऊर्जा संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पेप टॉक, वॉकथॉन, कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों द्वारा संकल्‍प आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित

ऊर्जा संरक्षण का सामान्‍य नियम है री-साइकिल, री-यूज और री-इन्‍वेंट

Posted On: 08 DEC 2021 6:24PM by PIB Delhi

एनटीपीसी एनर्जी एफिशिएंसी मैनेजमेंट ग्रुप (ईईएमजी) ने आज से शुरू हो रहे ऊर्जा संरक्षण के प्रतिष्ठित सप्ताह का जश्न मनाते हुए दिन की शुरुआत नुक्कड़ नाटक, पेप टॉक, वॉकथॉन, संयंत्र के विभिन्‍न क्षेत्रों में कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों द्वारा संकल्प आदि तमाम गतिविधियों के साथ की।

एक कंपनी के तौर पर एनटीपीसी ऊर्जा की मांग में तालमेल बिठाते हुए और ग्रीनहाउस गैसों (जीएचजी) के उत्सर्जन को नियंत्रित करते हुए हमारे देश में ऊर्जा की तीव्रता को कम करने में हमेशा सबसे आगे रही है। ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन ही ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के लिए मुख्‍य तौर पर जिम्मेदार है।

PHOTO-2021-12-08-16-04-22 (6).jpg

दिन भर के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक था जिसे एनटीपीसी बोंगाईगांव ने सेंट्रल विंग ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी), कोकराझार के एनएसएस विंग के सहयोग से आयोजित किया।

कोकराझार के सलाकाटी के व्यस्त बाजार क्षेत्र में विभिन्न संकायों के युवा इंजीनियरिंग छात्रों ने आधे घंटे के नाटक का प्रदर्शन किया। यह प्रहसन मुख्य रूप से ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित था जिसमें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं पुनर्स्थापन में एनटीपीसी की भूमिका को उजागर किया गया। री-साइकिल, री-यूज और री-इन्वेंट के सामान्‍य नियमों पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय भाषा में आयोजित इस नुक्कड़ नाटक ने जनता का ध्यान आकर्षित किया।

PHOTO-2021-12-08-16-04-22 (1).jpg

इन गतिविधियों में उपस्थित गणमान्‍य व्‍यक्तियों में ग्राम परिषद विकास समिति (वीसीडीसी) की अध्यक्ष सुश्री झरना बासुमुतारी, ग्राम परिषद विकास समिति (वीसीडीसी) के उपाध्यक्ष श्री जोदुनाथ बासुमुतारी, एजीएम (ईईएमजी) श्री सुसोवन दास, विद्युत स्टेशन के विभागीय प्रमुख एवं कर्मचारी शामिल थे।

 

***


एमजी/एएम/एसकेसी



(Release ID: 1779584) Visitor Counter : 170


Read this release in: English , Urdu