वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
भारत-यूएई सीईपीए वार्ता के तीसरे दौर का सोमवार से दिल्ली में शुभारंभ होगा
भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी द्विपक्षीय व्यापार में लाभ पहुंचाएगी और नए रोजगारों का सृजन करेगी: श्री पीयूष गोयल
श्री पीयूष गोयल ने भारत-यूएई सीईपीए वार्ता पर बहु-हितधारक विचार-विमर्श किया
Posted On:
03 DEC 2021 7:49PM by PIB Delhi
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) वार्तापर जारी बहु-हितधारक परामर्श के हिस्से के रूप में आज यहां एल्यूमीनियम, तांबा,रसायन और पेट्रोकेमिकल उद्योग के प्रतिनिधियों से भेंट की।
भारत-यूएई सीईपीए वार्ता का तीसरा दौर 06-10 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा,जिसमें दोनों पक्षों का लक्ष्य वार्ता के उचित निष्कर्ष पर पहुँचना होगा। श्री पीयूष गोयल ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को यूएई के साथ समग्र आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने में सीईपीए के महत्व से अवगत कराया जिससे न केवल द्विपक्षीय व्यापार को लाभ होगा बल्कि नए रोजगारों का भी सृजन होगा एवं व्यापक सामाजिक और आर्थिक अवसर प्रदान होंगे।
वार्ताओं को आगे बढ़ाते हुए, श्री गोयल ने उद्योग की उदार भावना की सराहना की और उद्योग के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह देश में मूल्य श्रृंखला के बहु-क्षेत्रीय आर्थिक समग्र विकास में योगदान देते हुए राष्ट्र के व्यापक हितों में उसी भावना से सीईपीए वार्ता का समर्थन करना जारी रखें।
मंत्री महोदय ने वार्ता के दौरान उद्योगों के लिए परिकल्पित सीईपीए समझौते से संभावित श्रम प्रधान लाभों पर भी बल दिया और साथ ही बढ़े हुए निवेश, रोजगार सृजन और रोजगार के अवसरों सहित कई पूरक आर्थिक लाभों पर भी जोर दिया। इसके अलावा, उद्योग प्रतिनिधियों को समझौते के रणनीतिक महत्व से भी अवगत कराया गया जिसमें गहन द्विपक्षीय आर्थिक अनुबंधन और व्यापक बाजार पहुंच भी शामिल है।
हितधारकों ने भारतीय उद्योग की चिंताओं को ध्यान में रखने के लिए मंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया और बाजार पहुंच एवं घरेलू संवेदनशीलता के मध्य समग्र संतुलन सुनिश्चित करने के लिए इस मामले पर रचनात्मक जानकारी भी प्रदान की।
****
एमजी/एएम/एसएस
(Release ID: 1777959)
Visitor Counter : 219