नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईआरईडीए और टीएचडीसीआईएल ने हरित ऊर्जा (पर्यावरण अनुकूल) सहयोगों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

Posted On: 03 DEC 2021 6:10PM by PIB Delhi

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001490A.jpg

 

अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने में अपनी तकनीकी-वित्तीय विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने आज टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू पर इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रदीप कुमार दास और टीएचडीसीआईएल के सीएमडी श्री राजीव कुमार विश्नोई ने हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन के तहत, इरेडा टीएचडीसीआईएल के लिए अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता और संरक्षण परियोजनाओं के तकनीकी-वित्तीय उचित परिश्रम करेगा। इरेडा टीएचडीसीआईएल को अगले 5 वर्षों के लिए अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण और अधिग्रहण के लिए एक कार्य योजना विकसित करने में सहायता करेगा। इरेडा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत ईएंडएस मानकों के अनुसार पर्यावरण और सामाजिक (ईएंडएस) उचित परिश्रम के लिए टीएचडीसीआईएल को आरई परियोजनाओं के उचित परिश्रम के लिए अपनी तकनीकी-वाणिज्यिक विशेषज्ञता का भी विस्तार करेगा।

इस अवसर पर, सीएमडी, इरेडा ने कहा: "यह समझौता ज्ञापन टीएचडीसीआईएल को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद करेगा, जिसके पास पहले से ही हाइड्रो और थर्मल के अलावा सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं का पोर्टफोलियो है। यह ज्ञान हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करेगा, जो हरित ऊर्जा के माध्यम से देश के निरंतर विकास में योगदान देगा।

श्री दास ने कहा : "माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के भारत में 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को 45 प्रतिशत तक कम करने के दृष्टिकोण को साकार करते हुए, ये सहयोग हमें पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान करने में सक्षम बनाएंगे। साथ ही, ये प्रयास हरित निवेश को प्रोत्साहित कर सकते हैं और लाखों नौकरियां पैदा कर सकते हैं।”

आरई और ऊर्जा परिवर्तन के विकासकर्ताओं को अपनी परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए एक वर्ष के भीतर इरेडा द्वारा हस्ताक्षरित यह छठा समझौता ज्ञापन है। इससे पहले, इरेडा ने हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अपनी तकनीकी-वित्तीय विशेषज्ञता का विस्तार करने के लिए एसजेवीएन, एनएचपीसी, टीएएनजीईडीसीओ, एनईईपीसीओ और बीवीएफसीएल के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे।

********

एमजी/एएम/केपी/डीवी


(Release ID: 1777846) Visitor Counter : 270


Read this release in: English , Urdu