रक्षा मंत्रालय

वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली ने एसएनसी की कमान संभाली

Posted On: 30 NOV 2021 7:00PM by PIB Delhi

वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम ने दिनांक 30 नवंबर 2021 को 29वें फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) की बागडोर संभाली। उन्होंने वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, एडीसी की जगह ली जो करीब चार दशकों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली इस ज़िम्मेदारी को संभालने से पहले भारतीय नौसेना अकादमी, कन्नूर, केरल के कमांडेंट थे। कर्नाटक में धारवाड़ के मूल निवासी फ्लैग ऑफिसर दिनांक 29 नवंबर 21 को नया कार्यभार संभालने के लिए कोच्चि पहुंचे।

इस अवसर पर नौसेना बेस पर 4 सशस्त्र प्लाटून और 50 सैनिकों के "गार्ड ऑफ ऑनर" सहित 16 प्लाटून से युक्त एक औपचारिक परेड आयोजित की गई, जिसमें दोनों एडमिरलों को जनरल सैल्यूट दिया गया और परेड का समापन "मार्च इन रिव्यू ऑर्डर" के साथ हुआ। तत्पश्चात दोनों फ्लैग ऑफिसरों ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के कार्यालय में औपचारिक रूप से हैंडओवर/ कार्य भार ग्रहण किया। जाने से पहले मीडिया के सदस्यों से बात करते हुए वाइस एडमिरल एके चावला ने कॉम्बैट प्लेटफार्मों के लिए गुणवत्ता और प्रशिक्षित जनशक्ति प्रदान करने के मामले में अपने प्रशिक्षण लक्ष्यों को प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विभिन्न "मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर)" आवश्यकताओं के जवाब में राज्य के नागरिक प्रशासन के साथ कमान द्वारा प्राप्त तालमेल पर भी खुशी व्यक्त की ।

कार्यभार संभालने की प्रक्रिया पूरी होने पर वाइस एडमिरल एके चावला को मुख्यालय, एसएनसी के विभिन्न प्रमुखों, कमांडिंग अधिकारियों, मुख्य स्टाफ अधिकारियों, अधिकारियों, नाविकों और रक्षा नागरिकों द्वारा विदाई दी गई। मीडिया से बातचीत के बाद दक्षिणी नौसेना कमान के वरिष्ठ अधिकारियों, अधिकारियों और जवानों द्वारा पारंपरिक पुलिंग आउट समारोह का आयोजन भी किया गया। चुनौतीपूर्ण समय के दौरान राज्य सरकार का साथ देने के लिए केरल के लोगों की ओर से एर्नाकुलम प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा एडमिरल एके चावला को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix2YX7X.jpeghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix3(2)AGQH.jpeg

***

एमजी/एएम/एबी/एसएस



(Release ID: 1777162) Visitor Counter : 119


Read this release in: English , Urdu