कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयले का बिक्री करने हेतु कोयला खदानों की नीलामी करने के लिए तकनीकी बोलियों का उद्घाटन


(दूसरा प्रयास - कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत नीलामी की 12वीं श्रृंखला)

(दूसरा प्रयास - खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के अंतर्गत नीलामी की दूसरी श्रृंखला)

Posted On: 30 NOV 2021 7:39PM by PIB Delhi

कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत नीलामी के 12वें ट्रेड के दूसरे प्रयास के अंतर्गत 11 कोयला खानों की नीलामी प्रक्रिया और कोयला की बिक्री के लिए खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के अंतर्गत नीलामी की दूसरी कोशिश के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा इस कार्य को 27 सितंबर, 2021 को शुरू किया गया था। तकनीकी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2021 थी। नीलामी प्रक्रिया के रूप में, ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाली तकनीकी बोलियां आज (30 नवंबर, 2021) को बोलीदाताओं की उपस्थिति मे सुबह 11:00 बजे कोयला मंत्रालय में खोली गईं।

ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्शन किया गया और बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। बाद में बोलीदाताओं की उपस्थिति में ऑफलाइन बिड दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी खोले गए। 4 कोयला खदानों के लिए कुल 7 बोलियां प्राप्त हुई। प्राप्त बोलियों की खान-वार सूची नीचे संलग्न है:

क्रम संख्या

कोयला खदान का नाम

बोलियों की संख्या

1

बेहराबंद नॉर्थ एक्सटेंशन

2

2

गोंडबहेड़ा उज्जेनि ईस्ट

1

3

लालगढ़ (उत्तर)

3

4

तोकिसुद ब्लॉक II

 

1

 

 

कुल बोलियां

7

कुल मिलाकर 7 कंपनियों ने निम्नलिखित सूची के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में अपनी बोलियां प्रस्तुत की हैं:

क्रम संख्या

बोलीदाताओं के नाम

प्रस्तुत बोलियों की संख्या1

1

ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड

1

2

 

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

1

3

एमपी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड

1

4

आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड

1

5

असम खनिज विकास निगम लिमिटेड

1

6

वर्चुअस माइनिंग लिमिटेड

1

7

ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

कुल बोलियां

 

7

*****

एमजी/एएम/एके


(Release ID: 1776635) Visitor Counter : 263


Read this release in: English