वित्‍त मंत्रालय

वित्त वर्ष 2021-22 के अक्टूबर 2021 माह के लिए केंद्र सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

Posted On: 30 NOV 2021 5:17PM by PIB Delhi

अक्टूबर, 2021 तक केंद्र सरकार के मासिक खाते को समेकित कर दिया गया है और संबंधित रिपोर्टों को प्रकाशित कर दिया गया है। इसकी मुख्‍य बातें निम्‍नलिखित हैं:-

भारत सरकार को अक्टूबर, 2021 तक कुल 12,79,699 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित बजट अनुमान 2021-22 का 64.8 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जिनमें 10,53,135 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र के लिए विशुद्ध राशि); 2,06,842 करोड़ रुपये का गैर कर राजस्व; और 19,722 करोड़ रुपये की गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 10,358 करोड़ रुपये के ऋणों की वसूली और 9,364 करोड़ रुपये की मिलीजुली पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। अक्टूबर, 2021 तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्‍सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 3,07,687 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।

भारत सरकार द्वारा 18,26,725 करोड़ रुपये (संबंधित बजट अनुमान 2021-22 का 52.4 प्रतिशत) का कुल खर्च किया गया है, जिनमें से 15,73,455 करोड़ रुपये राजस्व खाते में हैं और 2,53,270 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में से 3,99,737 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में हैं और 2,09,916 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं। 

*********

एमजी/एएम/एमपी/डीवी



(Release ID: 1776559) Visitor Counter : 290


Read this release in: English