मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन


केंद्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने डॉ वर्गीज कुरियन द्वारा शुरू किए गए सहकारिता आंदोलन की सराहना की

धामनोद, गुजरात और हेसरगट्टा, कर्नाटक में आईवीएफ प्रयोगशाला का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया

सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति की श्रेणियों के लिए गोपाल रत्न पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया

Posted On: 26 NOV 2021 6:58PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर, सुबह से गुजरात के आणंद में डॉ वर्गीज कुरियन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही वॉकथॉन की शुरुआत की गई। पशुपालन और डेयरी विभाग की संयुक्त सचिव (सीएंडडीडी), सुश्री वर्षा जोशी ने अमूल, आईडीएमसी, इरमा, एनडीडीबी, एनसीडीएफआई और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड के प्रतिभागियों से जुड़े हुए कई अन्य लोगों ने इस वॉकथॉन में हिस्सा लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001TQE9.jpg

इसके बाद मुख्य कार्यक्रम का समापन समारोह मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीपों की रोशनी के साथ शुरू किया गया।मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अपने भाषण में सहकारिता की विरासत और परंपरा को बनाए रखने के लिए डॉ वर्गीज कुरियन, एनडीडीबी और अमूल द्वारा शुरू किए गए सहकारिता आंदोलन की सराहना की।यह परंपरा कई अन्य राज्यों में फैली हुई है, भारत का डेयरी क्षेत्र दुनिया में सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक बन चुका है। धामनोद, गुजरात और हेसरगट्टा, कर्नाटक में आईवीएफ प्रयोगशाला को ऑनलाइन जारी करने के अलावा ग्रैंड स्टार्ट अप चैलेंज 2.0 और ब्रीड मल्टीप्लिकेशन फार्म के लिए वेब पोर्टल भी जारी किया गया है।उन्होंने कामना व्यक्त किया कि तकनीकी हस्तक्षेप और नवाचार न केवल उत्पादकता में सुधार लाएंगे बल्कि उद्यमिता को भी प्रोत्साहन प्रदान करेंगें।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ZR2B.jpg

उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान, सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस) श्रेणियों के लिए गोपाल रत्न पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने गोपाल रत्न पुरस्कार प्राप् सभी विजेताओं की सराहना भी की।

राज्य मंत्री ने सहकारी आंदोलन को अन्य राज्यों में लेकर जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए स्थानीय उत्पादों के लिए मुखर बनकर उसे वैश्विक बनाने की वकालत भी की।

*********

एमजी/एएम/एके

 


(Release ID: 1775531) Visitor Counter : 240


Read this release in: English , Urdu