सूचना और प्रसारण मंत्रालय

पहली बार इफ्फी का हिस्‍सा बनेंगे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्स


डिजिटल इंडिया को स्‍वीकृति देते हुए #इफ्फी52 में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्स  के लिए प्रोग्राम लाइन अप की घोषणा

सिने प्रेमियों के लिए विशिष्‍ट मास्‍टरक्‍लासेज़, कॉन्‍टेंट लॉन्‍चेस, प्रिव्‍यूज़, स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग और प्रश्‍नोत्‍तर सत्र 

Posted On: 19 NOV 2021 7:42PM by PIB Delhi

गोवा में 20-28 नवम्‍बर, 2021 को आयोजित होने जा रहे 52वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह (इफ्फी) में पहली बार पांच प्रमुख ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्स  भाग लेंगे। प्रमुख ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्स  नेटफ्लिक्‍स, अमेजॉन प्राइम, ज़ी5, वूट और सोनीलिव विशिष्‍ट मास्‍टरक्‍लासेज़, कॉन्‍टेंट लॉन्‍चेस और प्रिव्‍यूज़, क्‍यूरेटेड फिल्‍म पैकेज स्‍क्रीनिंग्‍स तथा अन्‍य ऑन-ग्राउंड और वर्चुअल आयोजनों के माध्‍यम से इस फिल्‍म समारोह में भाग लेंगे।

 

गुणवत्‍ता को प्रोत्‍साहन देने और नये कॉन्‍टेंट का निर्माण करने के लिए ये प्रमुख ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्स हर साल विविध प्रकार के शो और फिल्‍मों का निर्माण कर रहे हैं।

 

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्‍सपेरिस के एक विख्‍यात स्‍कूल ऑफ इमेज एंड आर्ट्स गोबलिन्‍स – स्‍कूल ला इमेज द्वारा3-दिवसीय वर्चुअल मास्‍टरक्‍लास का आयोजन कर रहा है। नेटफ्लिक्‍स फिल्‍मकार जेन कैम्पियन द्वारा निर्मित और बेनेडिक्‍ट कम्‍बरबेच एवं कर्स्‍टन द्वारा अभिनीत ऐतिहासिक पृष्‍ठभूमि पर आधारित फिल्‍म द पॉवर ऑफ द डॉगके भारत में प्रीमियर का भी आयोजन कर रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/7-13X5R.jpg

नेटफ्लिक्‍स की ओर से फिल्‍म ‘धमाका’ की भी स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग की जाएगी। इसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन द्वारा फिल्‍म का परिचय दिया जाना भी शामिल होगा। इसके अलावा इस वर्ष इफ्फी में नेटफ्लिक्‍स की ओर से आने वाली क्राइम थ्रिलर सीरिज रवीना टंडन और आशुतोष राणा द्वारा अभिनीत ‘आरण्यक’ के पहले एपिसोड का भी प्रीव्‍यू भी प्रदर्शित किया जाएगा।

एक अन्‍य ओटीटी प्‍लेटफॉर्म सोनीलिव ने स्‍कैम-1992 के पटकथा लेखक सुमित पुरोहित और सौरव डे द्वारा मास्‍टरक्‍लास की पेशकश की है, जिसका संचालन स्‍टुडियो नेक्‍स्‍ट के बिजनेस हेड इंद्रनील चक्रवर्ती द्वारा किया जाएगा। महारानी के पटकथा लेखक नंदन झा द्वारा एक अन्‍य मास्‍टरक्‍लास का आयोजन किया जाएगा। इसका संचालन लिव के हेड, ऑरिजनल कॉन्‍टेंट सौगत करेंगे।

सोनीलिव प्रशांत नायर, आशीष गोलवलकर एवं अमोघ दुसाध की वेबसीरिज ट्राइस्ट विद डेस्टिनी  का भी प्रदर्शन करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/7-2TWDN.jpg

नीतेश तिवारी और अश्विनी अय्यर द्वारा निर्मित पेस एवं भूपति की लोकप्रिय सीरिज –ब्रेक प्‍वाइंट इफ्फी के लिए ज़ी5 द्वारा विशेष तौर पर क्‍यूरेट की जाएगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/7-3YKMP.jpg

ज़ी5 दंगल एवं ब्रेक प्‍वाइंट के पटकथा लेखक एवं निर्देशक नीतेश तिवारी, रश्मि रॉकेट के निर्देशक आकर्ष खुराना, भाग मिल्‍खा भाग के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहराऔर मैरी कॉम के निर्देशक उमंग कुमार के साथचैम्पियनिंग द गेमशीर्षक से डायरेक्‍टर्स राउंड टेबल का भी आयोजन करेगा।

ज़ी5 सर्वाधिक मांग वाले प्रोजेक्‍ट ज़ी कथा कारवॉंका भी प्रदर्शन और घोषणा करेगा। इसमें वर्तमान और भावी लेखकों को अपनी बेहद भावनाप्रदान कहानियां साझा करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा।

डिजिटल इंडिया द्वारा बेशुमार कॉन्‍टेंट युक्‍त इन ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स को प्रोत्‍साहन दिया जा  रहा है और ये प्‍लेटफॉर्म्‍स वर्चुअल रूप से दुनिया भर के दर्शकों को सम्‍मोहित कर रहे हैं। इफ्फी का 52वां संस्‍करण भी हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया जा रहा है जो नई प्रौद्योगिकी को स्‍वीकृति दे रहा है और यह कलाकारों को इन ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स के साथ सहयोग और संपर्क करने का मंच प्रदान कर रहा है।

* * *

एमजी/एएम/आरके



(Release ID: 1773650) Visitor Counter : 167


Read this release in: English , Urdu