विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पहली बार मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए कृषि स्टार्ट-अप को बढ़ावा दे रही है


श्रीनगर में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कृषि स्टार्ट-अप और किसानों की एक परस्पर सम्वाद (इंटरैक्टिव) गोष्ठी को संबोधित किया

मंत्री महोदय ने कहा कि कश्मीर घाटी के गुलमर्ग और उसके आसपास और जम्मू क्षेत्र के डोडा और रियासी जिलों में बड़े पैमाने पर लैवेंडर की खेती की क्षमता का पता लगाया गया है

Posted On: 05 NOV 2021 6:47PM by PIB Delhi
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रधानमंत्री कार्यालय एवं , कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज पहले की सरकारों पर कश्मीर घाटी सहित जम्मू और कश्मीर में स्टार्ट-अप को जानबूझकर हतोत्साहित करने का आरोप लगाया ताकि राज्य के युवा हमेशा केवल शत प्रतिशत वेतनभोगी सरकारी नौकरियों पर निर्भर रह सकें और उसके लिए बस तब के राजनीतिक आकाओं के इर्द-गिर्द ही चक्कर लगाते रहें। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह हुआ कि उद्यमशीलता और स्व-आजीविका के लिए इस क्षेत्र की अपार संभावनाएं बेरोज़गार बनी रहीं। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कृषि स्टार्ट-अप और किसानों की एक परस्पर सम्वाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए, मंत्री महोदय ने कहा कि यह पहली बार है जब पिछले कुछ वर्षों में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस क्षेत्र में युवा स्टार्ट-अप हेतु  कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ठोस और प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रयास किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अतीत में  किसान और कृषक काफी हद तक खेती के लिए जलवायु में परिवर्तन और प्रकृति की अनिश्चितताओं पर निर्भर करते रहे हैं I  उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, उदाहरण के रूप में नए क्षेत्रों जैसे कश्मीर घाटी में गुलमर्ग आदि के आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ जम्मू क्षेत्र में डोडा और रियासी जिलों में बड़े पैमाने पर  लैवेंडर की खेती की क्षमता का पता लगाया गया है ।  

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001EJX1.jpg

मंत्री महोदय ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में कोई भी सरकार हर युवा के लिए शत-प्रतिशत वेतनभोगी सरकारी नौकरी सुनिश्चित नहीं कर सकती है, लेकिन एक जिम्मेदार सरकार हमेशा आजीविका के साधनों को बढ़ावा देने की योजना बनाती रहती है और यही मोदी सरकार करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि  युवाओं और उनके माता-पिता के बीच एक सतत जागरूकता अभियान शुरू करने की आवश्यकता है ताकि उन्हें यह बताया जा सके कि स्व -आजीविका और नए स्टार्ट-अप के इन विकल्पों के माध्यम से भी बहुत अधिक आकर्षक उपलब्धियां होती हैं और इसलिए केवल सरकारी वेतनभोगी नौकरियों के पीछे भागने में अपना समय और ऊर्जा नष्ट नहीं नहीं की जानी  चाहिए। यह दोहराते हुए कि आज की खेती अब पुराने समय वाली खेती नहीं रह गई है , डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि  आज का किसान वास्तव में अपने आप एक ऐसा कृषि प्रौद्योगिकीविद ( टेक्नोक्रेट ) या एक कृषि स्टार्ट-अप है , जिसके पास प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि क्षेत्र में शुरू की गई नई तकनीक और प्रावधानों का उपयोग करके अच्छा मुनाफा कमाने का विकल्प है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( सीएसआईआर ) के माध्यम से खेती के नए तरीकों, कई प्रकार की एकीकृत खेती और मिश्रित ( हाइब्रिड )  खेती के लिए सभी प्रासंगिक वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है  जिसमें प्रधान मंत्री की परिकल्पना के अनुसार वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की क्षमता है ।  

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002HFVN.jpg

इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कश्मीर घाटी के सभी दस जिलों के किसानों को खेती के किट का भी वितरण किया। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद( सीएसआईआर ) और शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( एसकेयूएएसटी ) के बीच सहयोग के एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए । वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( सीएसआईआर ) के महानिदेशक डॉ शेखर मांडे, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) के कुलपति प्रोफेसर जे पी शर्मा और भारतीय समवेत औषध संस्थान ( आईआईआईएम ) के निदेशक डॉ. रेड्डी भी इस अवसर पर किसानों के साथ संवाद सत्र में  मंत्री महोदय के साथ सम्मिलित  हुए । *********   एमजी  /  एएम  / एसटी/डीए

(Release ID: 1769607) Visitor Counter : 329
Read this release in: English , Urdu , Tamil