सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खादी की बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़े; कनॉट प्लेस शोरूम में 1.29 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक एक दिन में बिक्री दर्ज की गई

Posted On: 01 NOV 2021 6:58PM by PIB Delhi

माननीय प्रधानमंत्री की अपील के फलस्वरूप, स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ ने खादी के लिए चमत्कार किया है। 30 अक्टूबर को, नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपने प्रमुख आउटलेट पर खादी की एक दिन की बिक्री 1,29,05,000 रुपये (1.29 करोड़ रुपये) की थी, जो पिछले सभी रिकॉर्ड को पार कर गई थी। इससे पहले, 2 अक्टूबर 2019 को खादी की अब तक की सबसे अधिक एक दिन की बिक्री 1,28,33,000 रुपये (1.28 करोड़ रुपये) दर्ज की गई थी।

wps1

वर्ष 2016 के बाद से यह 13वां अवसर है, जब खादी की एक दुकान पर एक दिन में बिक्री 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। यह इस साल अक्टूबर में दूसरी बार भी है जब खादी की बिक्री 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है; पिछला अवसर गांधी जयंती था; यानी 2 अक्टूबर 2021, जिसकी कुल बिक्री मूल्य 1.02 करोड़ रुपये है।

केवीआईसी के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने खादी की भारी बिक्री के लिए प्रधानमंत्री की बार-बार स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील को जिम्मेदार माना है। खादी स्वदेशी का सबसे बड़ा प्रतीक है और माननीय प्रधानमंत्री की अपील ने खादी प्रेमियों की बढ़ती भावना और उत्सव के उत्साह को जोड़ा है। श्री सक्सेना ने कहा, "खादी की रिकॉर्ड बिक्री का आंकड़ा खादी की लगातार बढ़ती स्वीकार्यता और लोकप्रियता का प्रमाण है।”।

यह उल्लेखनीय है कि कोविड-19 युग में सरकार के “आत्मनिर्भर भारत” और “लोकल फॉर वोकल यानी स्थानीय के लिए मुखर” के कारण पर्यावरण के अनुकूल और हर्बल उत्पादों की मांग में कई गुना वृद्धि हुई है। केवीआईसी लगातार बढ़ते उपभोक्ता आधार को पूरा करने के लिए नए उत्पादों को जोड़ रहा है, जो इसके बिक्री के आंकड़ों से भी प्रदर्शित हो रहा है।

नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के खादी शोरूम में एक दिन में सबसे अधिक बिक्री

 

दिनांक

बिक्रीरुपये में

22अक्टूबर, 2016

1.16 करोड़

17अक्टूबर, 2017

1.17 करोड़

02अक्टूबर, 2018

1.06 करोड़

13अक्टूबर, 2018

1.25 करोड़

20अक्टूबर, 2018

1.02 करोड़

17नवम्‍बर, 2018

1.03 करोड़

02अक्टूबर, 2019

1.28 करोड़

02अक्टूबर, 2020

1.02 करोड़

24अक्टूबर, 2020

1.06 करोड़

7नवम्बर, 2020

1.06 करोड़

13नवम्बर, 2020

1.11 करोड़

02अक्टूबर, 2021

1.02 करोड़

30अक्टूबर, 2021

1.29 करोड़

****

एमजी/एएम/एमकेएस/वाईबी


(Release ID: 1768751) Visitor Counter : 429


Read this release in: English , Urdu