विद्युत मंत्रालय

एनएचपीसी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया

Posted On: 31 OCT 2021 7:11PM by PIB Delhi

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00142AQ.jpg

 

एनएचपीसी के सीएमडी श्री ए.के. सिंह 31 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनएचपीसी कर्मचारियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ' दिलाते हुए

भारत सरकार की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने 31 अक्टूबर 2021 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपने कॉरपोरेट कार्यालय व सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, विद्युत स्टेशनों, परियोजनाओं और इकाइयों में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' को देशभक्ति की भावना के साथ उत्साहित होकर मनाया।

एनएचपीसी के सीएमडी श्री ए.के. सिंह ने कंपनी के कर्मचारियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी संख्या में एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/डीवी

 



(Release ID: 1768240) Visitor Counter : 274


Read this release in: English , Urdu