पर्यटन मंत्रालय
पर्यटन मंत्रालय एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव- इंडिया ऐट 75 मनाएगा
अतुल्य भारत पर आधारित श्रृंखला "द पोटेंशियल ऑफ टूरिज्म इन एम्प्लॉयमेंट" का तीसरा एपिसोड 30 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा
Posted On:
29 OCT 2021 6:04PM by PIB Delhi
14 अगस्त, 2021 को भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर, पर्यटन मंत्रालय ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के सहयोग से एक वेबिनार आयोजित किया था और वेबिनार के दौरान, 12 एपिसोड की एक श्रृंखला शुरू की गई जो प्रतिभागियों को अतुल्य भारत की एक वर्चुअल यात्रा कराएगी। 30 अक्टूबर, 2021 को "द पोटेंशियल ऑफ टूरिज्म इन एम्प्लॉयमेंट” शीर्षक वाली श्रृंखला का तीसरा एपिसोड आयोजित किया जाएगा।
आजादी का अमृत महोत्सव की यात्रा में, पर्यटन मंत्रालय भारत के गौरवशाली अतीत और भव्य भविष्य से परिचित कराने के लिए बच्चों और युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। बच्चे और युवा मजबूत सांस्कृतिक मूल्यों के साथ हमारे अविश्वसनीय देश की ताकत और शक्ति हैं और भारत को वैश्विक नेतृत्व के रास्ते पर ले जाते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें हमारे राष्ट्र की विविधता की ताकत से अवगत कराया जाए और पर्यटन उद्योग में रोजगार के विभिन्न अवसर निहित हैं।
इस तीसरे एपिसोड में, पर्यटन में रोजगार सृजन की भूमिका पर जोर दिया जाएगा। पर्यटन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष क्षेत्रों में रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह रोजगार सृजन के लिए एक प्रमुख इंजन और आर्थिक वृद्धि एवं विकास के लिए एक प्रेरक शक्ति है। पर्यटन मंत्रालय देश में पर्यटन के समग्र विकास के लिए विभिन्न कार्यक्षेत्रों पर लगातार काम कर रहा है और पर्यटन विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए कौशल विकास, मंत्रालय द्वारा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक है। डॉ. दीपा मित्तल, सहायक प्रोफेसर भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान और श्री सग्निक चौधरी, क्षेत्रीय निदेशक (पूर्व), पर्यटन मंत्रालय इस ऐपिसोड में रोजगार में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
वेबिनार के बाद क्विज आयोजित किया जाएगा और प्रतिभागी वेबिनार पर आधारित इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र दिया जाएगा और "सबसे तेज" 1,000 विजेताओं को अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। दोपहर तीन बजे आयोजित होने वाले वेबिनार में शामिल होने और क्विज में हिस्सा के लिए दो अलग-अलग लिंक नीचे दिए गए हैं:
30 अक्टूबर 2021 (शनिवार) को दोपहर तीन बजे आयोजित होने वाले वेबिनार में शामिल होने के लिए लिंक:
कृपया यहां पंजीकरण करें:
https://bit.ly/TourisminEmploymentDAD
क्विज में भाग लेने के लिए लिंक (नियम और शर्तें लागू)
कृपया यह लिंक खोलें: https://bit.ly/TourismEmploymentQuiz
वेबिनार लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें:
https://youtube.com/c/incredibleindia
https://https://www.youtube.com/AIUINDIAD
twitter.com/AIUIndia
अतुल्य भारत (इनक्रेडिबल इंडिया) का पेज फॉलो करें:
फेसबुक - https://www.facebook.com/incredibleindia/
इंस्टाग्राम - https://instagram.com/incredibleindia?igshid=v02srxcbethv
*******
एमजी/एएम/पीके/डीवी
(Release ID: 1767674)
Visitor Counter : 379