वित्‍त मंत्रालय

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यूरोपियन कमीशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री फ्रान्स टिम्मरमैन्स से मुलाकात की

Posted On: 22 OCT 2021 9:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज यूरोपियन कमीशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री फ्रान्स टिम्मरमैन्स के साथ मुलाकात की।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MLSH.jpg

वित्त मंत्री ने व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, जलवायु एवं ऊर्जा, डिजिटल सहयोग, टिकाऊ विकास और कनेक्टिविटी साझेदारी पर एक मजबूत भारत-यूरोपियन यूनियन (ईयू) सहयोग को रेखांकित किया।

श्री फ्रान्स टिम्मरमैन्स ने जलवायु कदम में उल्लेखनीय उपलब्धियों और 2030 तक 450 नवीनीकृत ऊर्जा पैदा करने की प्रतिबद्धता को लेकर भारत की सराहना की। उन्होंने इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए निवेश जुटाने में ईयू के समर्थन की पेशकश की।

श्रीमती सीतारमण ने भारत द्वारा जलवायु से जुड़े कदमों को उच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने ईयू को दोनों पक्षों के बीच इस क्षेत्र में प्राकृतिक सहयोग के दोहन के लिए ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश के माध्यम से भारत के साथ भागीदारी के लिए आमंत्रित किया।कोलिशन ऑफ डिजास्टर रिसाइलेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (सीडीआरआई), इंटरनेशन फोरम फॉर सस्टेनेबल फाइनेंस (आईपीएसएफ) और वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड (ओएसओडब्ल्यूओजी) पहल भारत और ईयू के बीच निकट सहयोग के अन्य क्षेत्रों में शामिल हैं।

 

****

एमजी/एएम/एसकेसी
 

 



(Release ID: 1766517) Visitor Counter : 147


Read this release in: English , Urdu