रक्षा मंत्रालय
युद्ध स्मारक, लोंगेवाला से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली तक अखिल महिला साइकिल अभियान
प्रविष्टि तिथि:
09 OCT 2021 10:03PM by PIB Delhi
स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के एक अंग के रूप में, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने युद्ध स्मारक, लोंगेवाला से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली तक एक अखिल महिला संयुक्त सेवा साइकिल अभियान का आयोजन किया। इस अभियान को 25 सितम्बर, 2021 को एयर वाइस मार्शल रोहित महाजन वीएम, वरिष्ठ अधिकारी प्रभारी प्रशासन (एसओए), मुख्यालय एसडब्ल्यूएसी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी।
14 सदस्यीय टीम में स्क्वाड्रन लीडर स्नेहल सतीजा (टीम लीडर), स्क्वाड्रन लीडर सुजाता यादव, स्क्वाड्रन लीडर कृतिका पांडे, स्क्वाड्रन लीडर समिधा शर्मा, स्क्वाड्रन लीडर मिशा पुरुषोत्तमन, फ्लाइट लेफ्टिनेंट मेघा शर्मा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्वेता प्रिया, कैप्टन स्वाति राय, कैप्टन शिवानी, कैप्टन सोनाली उपाध्याय, लेफ्टिनेंट राजलक्ष्मी राठौर, लेफ्टिनेंट कीर्ति शुक्ला, फ्लाइट लेफ्टिनेंट नगमा परवीन और फ्लैग ऑफिसर कोमल रानी शामिल थीं।
12 दिनों के अंतराल में टीम ने 1009 किमी की दूरी तय की। टीम के सदस्यों ने कॉलेज के छात्रों और स्कूली बच्चों के साथ वार्तालाप करते हुए उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। टीम ने इन बारह दिनों के दौरान ग्रामीणों के साथ भी संवाद किया और उनमें महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता जगाई।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में महानिदेशक (प्रशासन) एयर मार्शल के अनंतरमण वीएसएम द्वारा टीम का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इसके पश्चात नई दिल्ली के वायु सेना स्टेशन में टीम का एयर ऑफिसर इन चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन एयर मार्शल वीपीएस राणा वीएसएम द्वारा अभिनंदन किया गया। उन्होंने टीम को उनके दृढ़ संकल्प और निर्धारित समय में अभियान को पूरा करने के लिए किए गए समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।
****
एमजी/एएम/एसएस/एमबी
(रिलीज़ आईडी: 1762638)
आगंतुक पटल : 371