रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लीकेशन प्रयोगशाला का दौरा किया

Posted On: 09 OCT 2021 3:07PM by PIB Delhi

प्रमुख बातें:

  • अत्याधुनिक संचार एवं निगरानी प्रणालियों तथा प्रौद्योगिकियों के विकास में प्रयोगशाला के प्रयासों की सराहना की
  • कोविड-19 संबंधित सेटअप सहित सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति डील के प्रयासों की सराहना की

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने दिनांक 08 अक्टूबर, 2021 को देहरादून में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रमुख प्रयोगशाला, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स ऍप्लिकेशन्स लैबोरेट्री (डीईएएल) का दौरा किया।

डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स ऍप्लिकेशन्स लैबोरेट्री (डीईएएल) के निदेशक श्री पी के शर्मा ने रक्षा राज्य मंत्री को जारी विभिन्न परियोजनाओं और नियोजित परियोजनाओं के साथ ही प्रयोगशाला द्वारा विकसित उत्पादों की उत्पादन स्थिति तथा उपयोगकर्ताओं की संतुष्टि के बारे में जानकारी दी।

इस यात्रा के दौरान श्री अजय भट्ट ने डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स ऍप्लिकेशन्स लैबोरेट्री (डीईएएल) की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और स्थानीय रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड में निजी उत्पादन इकाइयों को प्रोत्साहित करने तथा डीआरडीओ द्वारा विकसित उत्पादों की इंडक्शन नीति पर भी कई सुझाव दिए।

रक्षा राज्य मंत्री को सशस्त्र बलों के लिए डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स ऍप्लिकेशन्स लैबोरेट्री (डीईएएल) द्वारा विकसित उत्पादों और प्रौद्योगिकियों कर प्रदर्शन भी दिखाया गया। इसमें एसडीआर, जी-सैट-6 टर्मिनल, ट्रोपोस्केटर मॉडेम, एचडी-वीएलएफ संचार प्रणाली और रुस्तम-II मेल यूएवी और एईडब्ल्यू एंड सीएस के लिए डेटा लिंक शामिल थे।

श्री अजय भट्ट ने अत्याधुनिक संचार और निगरानी प्रणाली तथा प्रौद्योगिकियों के विकास में प्रयोगशाला के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कोविड-19 संबंधित सहायता, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान संचार सहायता, इंजीनियरिंग स्नातकों और स्नातकोत्तरों को इंटर्नशिप प्रदान करने, विश्वविद्यालयों के साथ वेबिनार आयोजित करने और प्रयोगशाला द्वारा विकसित उत्पादों के प्रदर्शन सहित विभिन्न अवसरों पर आम जनता
के लिए प्रदर्शन समेत सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स ऍप्लिकेशन्स लैबोरेट्री (डीईएएल) के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने प्रयोगशाला परिसर में एक पौधा भी लगाया।

****

एमजी/एएम/एबी-वाईबी


(Release ID: 1762562) Visitor Counter : 401


Read this release in: English , Urdu , Tamil