संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

केंद्र सरकार में वरिष्ठ पदों पर लेटरल भर्ती


केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयो/विभागों में संविदा/प्रतिनियुक्ति आधार पर संयुक्त सचिव/निदेशक/उप सचिव के पदों के लिए 31 उम्मीदवारों के नाम की अनुशंसा

Posted On: 08 OCT 2021 6:42PM by PIB Delhi

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 12 दिसंबर,2020 और 12 फरवरी,2020 को संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएसएसी) से संविदा/प्रतिनियुक्ति आधार पर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में संयुक्त सचिव/उप सचिव के पद पर शामिल करने के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन करने का अनुरोध किया था।

यूपीएससी ने 6 फरवरी,2021 को ऑनलाइन भर्ती आवेदन द्वारा संयुक्त सचिव/निदेशक स्तर की भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत की। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  22 मार्च,2021 थी। इसके साथ ही उप सचिव पदों के लिए 20 मार्च को भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत हुई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई थी। संयुक्त सचिव के लिए 295,निदेशक स्तर के पदों के लिए 1247 और उप सचिव स्तर के पदों के लिए 489 आवेदन मिले।

उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए ऑनलाइन आवेदन पत्रों के आधार पर संघ लोक सेवा आयोग ने 231 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन किया। 27 सितंबर से 8 अक्टूबर 2021 तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया और 31 उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया गया है।

उम्मीवारो के नाम की विस्तृत सूची के लिए कृपया अंग्रेजी की विज्ञप्ति देखें।

एमजी/एएम/एजे


(Release ID: 1762231) Visitor Counter : 667


Read this release in: English , Urdu