वित्‍त मंत्रालय

सेशेल्स का टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (टीआईडबल्यूबी, देश की सीमाओं से परे टैक्स निरीक्षक) कार्यक्रम भारत के साथ साझेदारी में शुरू हुआ

Posted On: 04 OCT 2021 7:22PM by PIB Delhi

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) तथा आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का संयुक्त कार्यक्रम, टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (टीआईडबल्यूबी, देश की सीमाओं से परे टैक्स निरीक्षक)4 अक्टूबर, 2021 को सेशेल्स में शुरू हुआ। भारत को सहयोगी प्रशासक के रूप में चुना गया है। भारत ने इस कार्यक्रम के लिए टैक्स विशेषज्ञ प्रदान किये हैं।

इस कार्यक्रम की अवधि 12 महीने की है। इस दौरान भारत, टीआईडबल्यूबीसचिवालय और मॉरीशस व सेशेल्स स्थित यूएनडीपी के कार्यालयों के सहयोग से, सेशेल्स के लेखापरीक्षकों को सर्वोत्तम लेखापरीक्षण पद्धतियों को साझा करने के माध्यम से तकनीकी जानकारी और कौशल उपलब्ध कराएगा, जिससे सेशेल्स को अपने टैक्स प्रशासन को मजबूत करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का फोकस पर्यटन और वित्तीय सेवा क्षेत्रों में वस्तु या सेवा स्थानांतरण के सन्दर्भ में मूल्य निर्धारण संबंधी मामलों पर होगा।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन श्री जे.बी. महापात्रा, सेशेल्स सरकार के वित्त, आर्थिक योजना और व्यापार मंत्रालय के राज्य सचिव श्री पैट्रिक पेएट; सेशेल्स राजस्व आयोग की महाआयुक्त श्रीमती वेरोनिक हर्मिनी; ओईसीडी में कर नीति और प्रशासन केंद्र के वैश्विक संबंध तथा विकास प्रभाग के प्रमुख, श्री बेन डिकिंसन; टीआईडबल्यूबीसचिवालय की प्रमुख, सुश्री रुसूदन केमुलारिया एवं सेशेल्स, यूएनडीपी, ओईसीडी, टीआईडबल्यूबीसचिवालय और सीबीडीटी के विदेशी टैक्स एवं टैक्स अनुसंधान प्रभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम सेलॉन्च में शामिल हुए।

यह छठा टीआईडबल्यूबी कार्यक्रम है, जिसे भारत ने टैक्स विशेषज्ञ प्रदान करके अपना समर्थन दिया है।

 ****

एमजी/एएम/जेके     



(Release ID: 1760998) Visitor Counter : 549


Read this release in: English , Urdu