आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

श्री हरदीप सिंह पुरी कल सफाई मित्रों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों का अभिनंदन करेंगे


आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश के सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के मेयरों/ अध्यक्षों को 2 और 3 अक्टूबर को अपने शहरों/कस्बों के प्रत्येक स्वच्छता कर्मचारी को सम्मानित करने के लिए कहा 

Posted On: 01 OCT 2021 6:16PM by PIB Delhi

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी कल सफाई मित्रों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों का अभिनंदन करेंगे। आज मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे स्वच्छता चैम्पियन- महात्मा गांधी की जयंती, स्वच्छता दिवस के अवसर पर वह व्यक्तिगत रूप से उन्हें सम्मानित करने के लिए सुबह 9 बजे सेंट्र पार्क, कनाट प्लेस, नई दिल्ली पर उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सफाई मित्र और फ्रंटलाइन कर्मचारी विशेष रूप से कोविड के दौर में हमारे आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। नागरिकों से हमारे स्वच्छता योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा हमारे शहों को साफ, स्वस्थ और सुंदर रखने वालों के प्रति एक छोटा सा आभार होगा।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) ने देश भर के सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के मेयरों/ अध्यक्षों को 2 और 3 अक्टूबर को अपने शहरों के प्रत्येक स्वच्छता कर्मचारी को सम्मानित करने और इसकी फोटोग्राफ/ जानकारी पोर्टल पर पोस्ट करने के लिए लिखा है। श्री पुरी ने कहा कि राष्ट्र इसके लिए हमारे स्वच्छता कर्मचारियों का ऋणी है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन- 2.0 को हमारे प्रधानमंत्री द्वारा औपचारिक रूप से आज शुरू कर दिया गया है और यह 7 वर्ष पहले शुरू किए गए इस अच्छे कार्य को जारी रखने व इस प्रकार देश को अगले मुकाम पर ले जाने का सुनहरा अवसर है, जिससे 2026 तक स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी और स्वच्छ सतह के साथ "कचरा मुक्त" भारत का हमारा सपना साकार हो सकेगा।

***

 

एमजी/एएम/एमपी



(Release ID: 1760241) Visitor Counter : 180


Read this release in: English , Punjabi