संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने पद्म और दिल्ली स्थित संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की

Posted On: 01 OCT 2021 7:43PM by PIB Delhi

संस्कृति, पर्यटन और भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, श्री जी. किशन रेड्डी ने 1 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) परिसर में रिपर्टरी अनुदान योजना के तत्वावधान में पद्म और दिल्ली स्थित संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की। संस्कृति सचिव श्री गोविंद मोहन और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में 29 पुरस्कार विजेताओं ने इस बातचीत में हिस्सा लिया। संस्कृति मंत्री ने सभी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि सरकार की ओर से किए जा रहे सफल टीकाकरण अभियान के मद्देनजर अब सार्वजनिक रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां फिर से शुरू होंगी। उन्होंने आगे कोरोना महामारी से पैदा हुई स्थितियों और कलाकार समुदाय के सामने आने वाली परेशानियों पर चर्चा की। पद्म विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह, पद्म भूषण डॉ. उमा शर्मा, पद्म भूषण श्रीमती सरोज वैद्यनाथन समेत सभी प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं ने समुदाय के सामने आई कठिनाइयों, लाइव प्रस्तुति न होने के कारण जीविका के नुकसान पर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने इससे निपटने के लिए विभिन्न उपाय भी सुझाए।

सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके बहुमूल्य सुझावों/इनपुट के लिए धन्यवाद देते हुए, श्री जी. किशन रेड्डी ने आश्वासन दिया कि संस्कृति मंत्रालय पहले से ही इस मामले को देख रहा है और पूरी गंभीरता के साथ समय पर अनुदान जारी करना सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

****

एसजी/एएम/एएस


(Release ID: 1760215)
Read this release in: English , Urdu