पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट में स्वच्छता पखवाड़ा 2021 का समापन

Posted On: 30 SEP 2021 7:42PM by PIB Delhi

पारादीप बंदरगाह पर आज श्री एके बोस, उपायुक्त के साथ स्वच्छता पखवाड़े का समापन हुआ। पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) के अध्यक्ष ने इस अवसर स्थानीय स्कूली बच्चों के बीच आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। स्थानीय सांस्कृतिक संगठन "कैनमास" द्वारा आयोजित एक नाटक "ईबे नुहेन ता केबे नुहेन" के साथ इस आयोजन का समापन हुआ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ENOW.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00235YT.jpg

डॉ. प्रहलाद पांडा, सीएमओ और प्रभारी सचिव सहित अन्य एचओडी और डिप्टी एचओडी इस मौके पर मौजूद रहे। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पीपीटी के सभी विभागों और डिवीजनों के कर्मचारियों एवं स्टाफ के बीच जागरूकता अभियान, स्वच्छता जागरूकता होर्डिंग, स्वच्छता रथ, पंप हाउसों की सफाई और टाउनशिप में महत्वपूर्ण स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले जैसी विभिन्न गतिविधियां शुरू की गईं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003HFCQ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004YG7V.jpg

***

 

एमजी/एएम/एबी


(Release ID: 1759830)
Read this release in: English , Urdu