ग्रामीण विकास मंत्रालय

अमृत ​​महोत्सव के हिस्से के रूप में एक सप्ताह में डीएवाई-एनआरएलएम के तहत 102 नए समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों (सीएमटीसी) का उद्घाटन किया गया


मॉडल क्लस्टर स्तर संघों (सीएलएफ) के प्रभावी प्रदर्शन के लिए एसएचजी सदस्यों, नेताओं और संवर्गों के ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के निर्माण में सीएमटीसी मदद करेंगे

डीएवाई-एनआरएलएम ने जिले में एक मॉडल सीएलएफ द्वारा प्रबंधित प्रत्येक जिले में कम से कम एक सीएमटीसी स्थापित करने की परिकल्पना की है

Posted On: 30 SEP 2021 5:22PM by PIB Delhi

आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, 20 से 25 सितंबर 2021 के बीच कुल 102 नए समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों (सीएमटीसी) का उद्घाटन किया गया। 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पहले से मौजूद 611 सीएमटीसी ने भी सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। 21 एसआरएलएम में कुल मिलाकर 713 सीएमटीसी ने अमृत महोत्सव मनाया।

दुमका के मसालिया ब्लॉक में सीएमटीसी के उद्घाटन के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री

डीएवाई-एनआरएलएम देश भर में मॉडल क्लस्टर स्तर संघ (सीएलएफ) रणनीति को लागू कर रहा है ताकि "सदस्य के स्वामित्व वाले, सदस्य प्रबंधित, सदस्य नियंत्रित और वित्तीय रूप से टिकाऊ एसएचजी संघों के प्रचार की अवधारणा का सबूत" बनाया जा सके और शेष ब्लॉक में रणनीति की प्रतिकृति के लिए सामाजिक पूंजी विकसित की जा सके। इस प्रकार, इन एमसीएलएफ से अन्य सीएलएफ के अनुकरण के लिए संसाधन संस्थान और प्रदर्शन स्थल उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, इस अभियान के अंतर्गत जिले में एक मॉडल सीएलएफ द्वारा प्रबंधित प्रत्येक जिले में कम से कम एक समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी) स्थापित करने की परिकल्पना की गई है, ताकि यह सभी सीएलएफ की क्षमता निर्माण आवश्यकताओं को पूरा कर सके। यह सीएमटीसी मॉडल सीएलएफ और सदस्य सीबीओ के प्रभावी प्रदर्शन के लिए एसएचजी सदस्यों, नेताओं और संवर्गों के ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के निर्माण में मदद करेंगे।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला कलेक्टर ने सीएमटीसी में एक प्रदर्शनी में भाग लिया

विभिन्न गतिविधियाँ जैसे, कोविड-19 पर रंगोली, महिलाओं और बुजुर्ग एसएचजी के लिए शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम, हरित अभियान की अवधारणा का समर्थन करने के लिए एसएचजी सदस्यों को नर्सरी से पौधों का वितरण, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कानूनी मुद्दों पर अभिविन्यास, सप्ताह के दौरान राज्यों द्वारा पोषण पर रैलियां, कोविड-19 से सुरक्षा उपाय जैसे, मास्क पहनना और सुरक्षित दूरी, टीकाकरण आदि सीएमटीसी की कार्य योजना तैयार करना और प्रस्तुति, एसएचजी सदस्यों के लिए भाषण प्रतियोगिता, पोषण, स्वच्छता पर प्रशिक्षण आदि का आयोजन किया गया।

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में विधायक सीएमटीसी का उद्घाटन करते हुए

सीएमटीसी के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में एसएचजी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री, गुजरात के सांसद, छत्तीसगढ़, असम और कर्नाटक राज्य के मंत्रियों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सीएमटीसी का उद्घाटन किया। जिला कलेक्टरों ने विभाग के अधिकारियों के साथ कई स्थानों पर समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

तेलंगाना में नलगोंडा जिले के कट्टंगुर में सीएलएफ का पोषण अभियान पर शपथ ग्रहण समारोह

गुजरात के दाहोद जिले में सांसद द्वारा सीएमटीसी का उद्घाटन

*****

एमजी/एएम/एमकेएस



(Release ID: 1759826) Visitor Counter : 482


Read this release in: English , Urdu