विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रेस विज्ञप्ति

प्रविष्टि तिथि: 23 SEP 2021 7:13PM by PIB Delhi

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217के खंड (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने23 सितंबर, 2021 को जारी एक अधिसूचना के माध्यम से केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों (1) श्रीमती न्यायाधीश मुदलीकुलम रमन अनीता और (2) श्री न्यायाधीश करुणाकरन नायर हरिपाल को केरल उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त कर दिया है। अपने संबंधित कार्यालयों में उनके कार्यभार संभालने के साथ यह नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।

***

एमजी/एएम/एमपी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1757386) आगंतुक पटल : 320
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu