रक्षा मंत्रालय

मिशन सागर-आईएनएस सावित्री चटगांव पहुंचा

Posted On: 02 SEP 2021 6:34PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना का अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस सावित्री 02 सितंबर 2021 को बांग्लादेश में जारी कोविड महामारी के ख़िलाफ़ वहां की सेना और सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी प्रयासों में योगदान देने के लिए दो 960 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट (एमओपी) लेकर चट्टोग्राम बंदरगाह, बांग्लादेश पहुंचा। एमओपी को भारत में डीआरडीओ द्वारा विकसित और निर्मित किया गया है।

बांग्लादेश नौसेना द्वारा जहाज का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और बीएनएस पटेंगा नौसेना अस्पताल के कमांडिंग ऑफिसर और ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रतिनिधियों ने मोबाइल प्लांट का स्वागत किया। नौसेना प्रमुख की ओर से जहाज के कमांडिंग ऑफिसर ने कमांडर चटगांव नेवल एरिया, कमांडर बीएन फ्लीट और चटगांव पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष से बांग्लादेश के साथ भारत की एकजुटता और साझेदारी की पुष्टि करने के लिए भी मुलाकात की। सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जहाज के चालक दल बांग्लादेश नौसेना में अपने समकक्षों के साथ पेशेवर और सामाजिक आदान-प्रदान में भी भाग लेंगे जिससे दोनों नौसेनाओं के बीच तालमेल बढ़ेगा जहाज 3 सितंबर को बंदरगाह से प्रस्थान करते समय बांग्लादेश नौसेना के जहाज के साथ एक समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लेना भी तय किया गया है ।

भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंध हैं, जिसमें गतिविधियों और बातचीत के व्यापक आयाम शामिल हैं जो पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुए हैं। अतीत में दोनों देशों के बीच नियमित समुद्री संपर्क रहा है।

एमजी/एएम/एबी



(Release ID: 1751615) Visitor Counter : 349


Read this release in: English , Urdu , Tamil