श्रम और रोजगार मंत्रालय

औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100)- जुलाई, 2021


जुलाई, 2021 में सामान्य मुद्रास्फीति पिछले महीने के 5.57 प्रतिशत की तुलना में घटकर 5.27 प्रतिशत हुई

खाद्य मुद्रास्फीति भी पिछले महीने के 5.61 प्रतिशत से घटकर 4.91 प्रतिशत हुई



Posted On: 31 AUG 2021 6:34PM by PIB Delhi

जुलाई, 2021 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 1.1 अंकों की वृद्धि के साथ 122.8 (एक सौ बाईस और दशमल आठ) पर रहा। 1 महीने के प्रतिशत परिवर्तन पर, इसमें पिछले महीने की तुलना में 0.90 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले इसी महीने के बीच 1.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय से संबंधित कार्यालय द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन सम्पूर्ण देश में फैले हुए 88 महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा मूल्यों के आधार पर किया जाता है। सूचकांक का संकलन 88 औद्योगिक केंद्रों एवं अखिल भारत के लिए किया जाता है और आगामी महीने के अंतिम कार्यदिवस पर जारी किया जाता है।

सूचकांक में दर्ज वृद्धि में अधिकतम योगदान विविध समूह का रहा जिसने कुल बदलाव को 0.42 बिन्दु प्रतिशतता से प्रभावित किया। मदों में डेयरी दूध, पॉल्ट्री/चिकन, आम, गाजर, फूलगोभी, प्याज, टमाटर, रसोई गैस, डॉक्टर/सर्जन शुल्क, दवाएं एलोपैथिक, ऑटो रिक्शा/स्कूटर किराया, बस किराया, रेल किराया, वाहन के लिए पेट्रोल, आवास इत्यादि सूचकांक को बढ़ाने में सहायक रहे। इसके विपरीत मुख्यतः ताजा मछली, खाद्य तेल, अनार, नींबू, आदि ने सूचकांक में दर्ज वृद्धि को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

केंद्र-स्तर पर यमुनानगर के सूचकांक में अधिकतम 4.7 अंक की सर्वाधिक वृद्धि रही जिसके पश्चात गोवा, नागपुर और बेलगाम में क्रमश: 3.7 अंक, 3.6 अंक और 3.0 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। अन्य 9 केंद्रों में 2 से 2.7 अंक, 32 केंद्रों में 1 से 1.9 अंक के बीच तथा 34 केंद्रों में 0.1 से 0.9 अंक के बीच वृद्धि रही। इसके विपरीत, शिवसागर में अधिकतम 1.0 अंक की कमी रही। अन्य 6 केंद्रों में 0.1 से 0.9 अंक की कमी पाई गई। शेष 2 केंद्रों के सूचकांक स्थिर रहे।

साल-दर-साल मुद्रास्फीति पिछले महीने के 5.57 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने के दौरान 5.33 प्रतिशत की तुलना में 5.27 प्रतिशत रही। इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति पिछले महीने के 5.61 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने के दौरान 6.38 प्रतिशत के मुकाबले 4.91 प्रतिशत रही।

सीपीआई-आईडब्ल्यू (खाद्य और सामान्य) पर आधारित वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीतिhttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013BC8.jpg

जून और जुलाई, 2021 के लिए अखिल भारतीय समूह-वार सीपीआई- आई डब्ल्यू

क्र संख्या

समूह

जून, 2021

जुलाई, 2021

I

खाद्य एवं पेय

121.8

122.4

II

पान, सुपारी, तंबाकू एवं नशीले पदार्थ

137.9

138.9

III

कपड़े एवं जूते

120.1

120.8

IV

आवास

115.2

116.8

V

ईंधन एवं प्रकाश

149.6

152.0

VI

विविध

119.7

121.1

 

सामान्य सूचकांक

121.7

122.8

 

सीपीआई-आईडब्ल्यू: समूह सूचकांकhttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0029QRB.jpeg

अगस्त, 2021 माह के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू का अगला अंक गुरुवार, 30 सितंबर, 2021 को जारी किया जाएगा।

***

एमजी /एएम/ केजे



(Release ID: 1750871) Visitor Counter : 440


Read this release in: English , Punjabi