वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

भारत व्यापार संवर्धन संगठन ने आईआईएसई के 21वें संस्करण में 'स्टार्टअप्स' के किराये पर 50 प्रतिशत की छूट की पेशकश की


इंडिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो 2021 में संपूर्ण 'मैन-टेक' समाधान

Posted On: 25 AUG 2021 6:56PM by PIB Delhi

सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को ध्यान में रखते हुए, भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हॉल संख्या 5 (जीएफ), आईईसीसी कॉम्प्लेक्स में 7 से 9 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एक्सपो (आईआईएसई) के 21वें संस्करण में स्टार्टअप को 50 प्रतिशत किराये की छूट प्रदान करते हुए स्टार्टअप्स'” को अपना समर्थन दिया है। इन स्टार्टअप्स को भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी द्वारा अधिसूचित होना चाहिए।

प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण, संयुक्त उद्यमों और सिस्टम एकीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए, आईआईएसई 2021 का आयोजन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के समर्थन से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए जा रहे सभी निवारक उपायों साथ किया जा रहा है। इस एक्सपो के सह-आयोजक सीआईएसएफ और बीपीआरएंडडी हैं। गौरतलब है कि दक्षिण-एशिया क्षेत्र में यह एकमात्र ऐसा सुरक्षा एक्सपो है जिसे सभी राज्य पुलिस बलों, एनडीएमए, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, दिल्ली पुलिस, एसपीजी, डीएफएस, आदि की सहायता से आयोजित किया जाता है।

इस प्रदर्शनी में सुरक्षा और संरक्षा के लगभग सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा। यह कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत सुरक्षा उपकरणों और गैजेट्स के निर्माण को बढ़ावा देने की उद्योग की नई पहलों को भी प्रदर्शित करता है। इस आयोजन में नवीनतम उत्पादों, सेवाओं और घरेलु सुरक्षा के साथ-साथ प्रौद्योगिकी-आधारित सुरक्षा क्षमताओं के नवाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला की प्रस्तुति के अलावा साइबर सुरक्षा और कुशल कार्य बल के विकास के लिए नए पथ के लिए भी मार्ग प्रशस्त करना है।

आईआईएसई-2021 का आयोजन निगरानी, ​​​​विस्फोटक का पता लगाने और इसे निष्क्रिय करने, अग्निशमन, अभिगम नियंत्रण, रेडियो संचार, प्रशिक्षण उपकरण और घरेलू और मोटर वाहन सुरक्षा क्षेत्रों के क्षेत्र में गैजेट्स और सिस्टम की नई श्रृंखला पर केंद्रित है। 100 से अधिक अग्रणी कंपनियां होमलैंड सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, औद्योगिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सूचना सुरक्षा पर उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित कर रही हैं। इनमें एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, परिधि सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी निगरानी उपकरण और प्रणाली, विस्फोटक पहचान और निपटान उपकरण, आपदा प्रबंधन और एनबीसीडब्ल्यू सुरक्षा उपकरण, बैंक और अस्पताल सुरक्षा हेतु उपकरण, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं हेतु उपकरण, फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरण, आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद से निपटने सुरक्षा प्रवर्तन एजेंसियों के लिए उपकरण, भीड़ नियंत्रण गैजेट्स/ दंगा विरोधी ड्रिल उपकरण, बचाव और राहत उपकरण, वाहन और कार्मिक जीपीएस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक गेट्स/ फ्लैप बैरियर, बम सूट/बम ब्लैंकैट, नाइट विजन डिवाइस, इंडोर/आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, सॉफ्टवेयर और समाधान, बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम, इंटीग्रेटेड क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन और जैमर/सेल फोन मॉनिटरिंग सिस्टम, आदि शामिल हैं।

इस आयोजन के अन्य आकर्षणों में समवर्ती सेमिनार, देश और विदेशों के प्रतिनिधिमंडलों के दौरे, महिला सुरक्षा पर ऑन-द-स्पॉट प्रदर्शन, 'सेल्फी-पॉइंट्स' और 'डॉग शो' भी होंगे।

****

एसजी/एएम/एसएस/सीएस



(Release ID: 1749277) Visitor Counter : 197


Read this release in: English , Urdu