निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

तमिलनाडु राज्‍यसभा के लिए उप-चुनाव

Posted On: 17 AUG 2021 12:32PM by PIB Delhi

तमिलनाडु से राज्‍यसभा के लिए एक आकस्मिक रिक्ति है, जिसका विवरण निम्‍नलिखित है - 

 

सदस्‍य का नाम

कारण

रिक्ति की तिथि

कार्यकाल की अवधि

तिरु ए. मोहम्‍मदजन

निधन

23.03.2021

24.07.2025

 

2.  आयोग ने निम्‍नलिखित अनुसूची के अनुरूप उपरोक्‍त उल्‍लेखित रिक्ति को भरने के लिए तमिलनाडु से राज्‍यसभा का चुनाव आयोजित करने का निर्णय किया है।

 

क्र.सं.

कार्यक्रम

तिथि

  1.  

अधिसूचना की तिथि

24 अगस्‍त 2021 (मंगलवार)

  1.  

नामांकन की अंतिम तिथि

31 अगस्‍त 2021 (मंगलवार)

  1.  

नामांकन पत्रों की जांच

01 सितंबर 2021 (बुधवार)

  1.  

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि

03 सितंबर 2021 (शुक्रवार)

  1.  

चुनाव की तिथि

13 सितंबर 2021, (सोमवार)

  1.  

चुनाव का समय

सुबह 09:00 से शाम 04:00 तक

  1.  

मतगणना

13 सितंबर 2021, (सोमवार) शाम 05:00 बजे तक

  1.  

तिथि, जिसके पहले चुनाव संपन्‍न हो जाएगा

15 सितंबर, 2021 (बुधवार)

 

  1. पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी व्‍यक्तियों द्वारा व्‍यापक दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।
    1. चुनाव संबंधी प्रत्‍येक गतिविधि के दौरान प्रत्‍येक व्‍यक्ति फेसमास्‍क पहनेगा
    1. चुनाव उद्देश्‍य के लिए प्रयुक्‍त हॉल/कमरे/परिसरों के प्रवेश पर
      1. सभी व्‍यक्तियों की थर्मल स्‍कैनिंग की जाएगी
      2. सभी स्‍थानों पर सैनिटाइजर उपलब्‍ध कराया जाएगा
    2. राज्‍य सरकार तथा गृह मंत्रालय के वर्तमान कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखी जाएगी।
  1. तमिलनाडु के मुख्‍य सचिव को यह सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य से एक वरिष्‍ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है कि उक्‍त उप-चुनाव के संचालन की व्‍यवस्‍था करते समय कोविड-19 नियंत्रण उपायों के संबंध में वर्तमान निर्देशों का अनुपालन किया जाए।

****

एमजी/एएम/एसकेजे/वाईबी


(Release ID: 1746634) Visitor Counter : 472


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu