खान मंत्रालय
नाल्को ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया
Posted On:
15 AUG 2021 5:38PM by PIB Delhi

खान मंत्रालय के अधीनस्थ नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) आज 75वें स्वतंत्रता दिवस - आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में पूरे देश के साथ शामिल हुई। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री श्रीधर पात्रा ने भुवनेश्वर में नाल्को के मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कर्मचारियों को संबोधित किया।
कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए देश भर में नाल्को की उत्पादन इकाइयों और अन्य कार्यालयों में भी देशभक्ति की भावना के साथ इसी तरह के समारोह आयोजित किए गए।
****
एमजी/एएम/पीके/वाईबी
(Release ID: 1746130)
Visitor Counter : 400