भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड (फंड III) और लाइटहाउस इंडिया III एम्प्लॉयी ट्रस्ट द्वारा बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
10 AUG 2021 6:24PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कल प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 धारा 31 (1) के तहत लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड (फंड III) और लाइटहाउस इंडिया III एम्प्लॉयी ट्रस्ट (लाइटहाउस एम्प्लॉयी ट्रस्ट) (सामूहिक रूप से अधिग्रहणकर्ता के रूप में संदर्भित) द्वारा बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (लक्षित कंपनी) के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
प्रस्तावित विलय में फंड III और लाइटहाउस एम्प्लॉयी ट्रस्ट द्वारा लक्षित कंपनी में अतिरिक्त 2.727 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। वर्तमान में लाइटहाउस फंड्स की बीकाजी में उसके एक फंड के जरिये 7.472 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी है।
लाइटहाउस फंड्स एक अमेरिकी कंपनी है और वह भारत में उपभोक्ता कंपनियों में निवेश करने वाले निजी इक्विटी फंडों को नियंत्रित और प्रायोजित करती है। अब तक इसने तीन निजी इक्विटी फंड जुटाए हैं जो मॉरीशस में स्थित हैं। फंड III इन तीन फंडों में से एक है और लाइटहाउस एम्प्लॉयी ट्रस्ट भारत में स्थापित एक ट्रस्ट है।
लक्षित कंपनी भुजिया, नमकीन, पापड़, चिप्स, मिठाई और कुकीज जैसे स्नैक्स का उत्पादन एवं बिक्री करती है।
सीसीआई के विस्तृत आदेश का पालन किया जाएगा।
****
एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस
(Release ID: 1745042)
Visitor Counter : 161