स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत ने कोविड-19 टीकाकरण कवरेज में 50 करोड़ की अहम उपलब्धि हासिल की


बीते 24 घंटे में लगभग 50 लाख वैक्सीन की खुराकें लगाई गईं

रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में दैनिक नये मामलों की संख्या 38,628 दर्ज

भारत में सक्रिय मामले इस समय 4,12,153 हैं, जो कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत हैं

दैनिक पॉजीटिविटी दर (2.21प्रतिशत), जो 12 दिन से लगातार तीन प्रतिशत से नीचे कायम





Posted On: 07 AUG 2021 10:08AM by PIB Delhi

भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने कल 50 करोड़ की अहम उपलब्धि प्राप्त की।

आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल 58,08,344 सत्रों के जरिये टीके की कुल 50,10,09,609 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल  49,55,138 खुराकें दी गईं।

ब्योरा इस प्रकार है-

 

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,28,986

दूसरी खुराक

79,53,278

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,82,06,470

दूसरी खुराक

1,16,55,584

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,26,01,639

दूसरी खुराक

1,12,87,774

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

11,08,54,315

दूसरी खुराक

4,19,57,311

60 वर्ष से अधिक

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

7,80,50,150

दूसरी खुराक

3,81,14,102

योग

50,10,09,609

 

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

महामारी की शुरूआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,10,55,861 लोग कोविड-19 से पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 40,017 मरीज स्वस्थ हुये हैं। इस हवाले से रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GRSO.jpg

 

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 38,628 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

लगातार 41 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002UK97.jpg

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,12,153 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 1.29 प्रतिशत रह गया है।

.

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003W0SG.jpg

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 17,50,081 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 47.83 करोड़ से अधिक (47,83,16,964) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 2.39 प्रतिशत है। आज दैनिक पॉजीटिविटी दर 2.21 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजीटिविटी दर लगातार पिछले 12 दिनों से 3 प्रतिशत से और 61 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे कायम है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0040082.jpg

एमजी/एएम/एजे



(Release ID: 1743493) Visitor Counter : 351