वित्‍त मंत्रालय

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के विशेष दूत श्री टोनी एबट के साथ मुलाकात की

Posted On: 05 AUG 2021 8:27PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के विशेष दूत श्री टॉनी एबट से मुलाकात की और परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RPJO.jpg

 

श्री एबट ने समग्र और सतत सुधार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए भारत की सराहना की और कहा कि भारत ने महामारी के नकारात्मक प्रभाव के बावजूद मजबूत विकास दर जारी रखी है। श्री एबट ने जोर देकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत को दीर्घकालिक, मूल्यवान और विश्वसनीय भागीदार के रूप में देखता है।

वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों को एक समग्र रणनीतिक भागीदारी के रूप में विकसित करने के साथ ही पिछले एक दशक के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों में विश्वसनीय प्रगति की सराहना की। वित्त मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों के बीच एक दूसरे के पूरक बनने की योजना से आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए पर्याप्त संभावनाएं पैदा हुई हैं।

श्रीमती सीतारमण ने ऑस्ट्रेलिया के निवेशकों को अवसर उपलब्ध कराने के लिए भारत द्वारा हाल में किए गए आर्थिक सुधार और एफडीआई नियमों में नरमी का उल्लेख किया। ऑस्ट्रेलियन सुपरएन्युएशन फंड्स ने नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) में निवेश किया है और उन्हें भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश के विभिन्न अवसरों पर विचार करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

वित्त मंत्री ने प्रस्ताव रखा कि ऑस्ट्रेलिया का एक दल नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन परियोजनाओं में निवेश के लिए अवसरों की बेहतर खोज के लिए भारतीय पक्ष के साथ जुड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया मजबूत लचीले लोकतंत्रों, साझा प्रवासी, व्यापार और निवेश के साथ भारत का एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय भागीदार है। पिछले दशक से द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है और कोविड बाद की अवधि में एक दूसरे के पूरक बनने और मजबूती को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के इसके विस्तार की अपार संभावनाएं हैं।

 

****

एमजी/एएम/एमपी 
 


(Release ID: 1743046) Visitor Counter : 297


Read this release in: English , Urdu