PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 03 AUG 2021 7:09PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

 

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 48 करोड़ खुराकें लगाई गईं
  • देश में अब तक 3,08,96,354 लोग स्वस्थ हो चुके हैं
  • अभी रिकवरी दर 97.38 प्रतिशत है
  • पिछले 24 घंटों में 38,887 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
  • पिछले 24 घंटों के दौरान 30,549 नए मामले सामने आए
  • भारत में अभी कुल सक्रिय मामले 4,04,958 हैं
  • सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत हैं
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, अभी 2.39 प्रतिशत है
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर1.85 प्रतिशत है, यह 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है
  • जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया गया है, (कुल) 47.12 करोड़ जांच की गई हैं

 

#Unite2FightCorona#IndiaFightsCorona

पत्र सूचना कार्यालय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

भारत सरकार

Image

Image

 

Image

 

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 49.85 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराईं गईं

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों एवं निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 2.75करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल किया जाना है

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के तौर परभारत सरकार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। सबको टीका उपलब्ध कराने से जुड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नए चरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका विनिर्माताओं की ओर से उत्पादित 75 प्रतिशत टीकों को खरीदेगी और उनकी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को (नि:शुल्क) आपूर्ति करेगी।

 

टीके की खुराक

( 03 अगस्त, 2021 तक की स्थिति)

आपूर्ति

49,85,51,660

प्रक्रियारत

20,94,890

खपत

47,52,49,554

शेष उपलब्ध

2,75,88,573

 

अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों के माध्यम से कोविड टीके की 49.85 करोड़ से अधिक (49,85,51,660) खुराकें उपलब्ध कराई हैं। इसके अलावा टीके की 20,94,890 खुराकें प्रक्रियारत हैं।

इनमें से (सुबह 8 बजे तक उपलब्ध डाटा के अनुसार) बर्बाद हुई खुराकों समेत कुल 47,52,49,554 खुराकोंकी खपत हुई है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड टीके की 2.75 करोड़ से अधिक (2,75,88,573) खुराक शेष बची हैं, जिनका अभी इस्तेमाल किया जाना है।

ज्यादा जानकारी के लिएः https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1741738

 

प्रधानमंत्री ने गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत की

  • पहले सस्ते राशन की योजनाओं का विस्तार होता रहा और बजट बढ़ता रहा लेकिन भुखमरी और कुपोषण उस अनुपात में कम नहीं हुए: पीएम
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू होने के बाद लाभार्थियों को पहले की तुलना में लगभग दोगुना राशन मिल रहा है: पीएम
  • महामारी के दौरान 80 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क राशन मिल रहा है और इस पर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए है: पीएम
  • सदी की सबसे बड़ी आपदा आने के बावजूद कोई भी नागरिक भूखा नहीं रहा: पीएम
  • आज गरीबों के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है: पीएम
  • हमारे खिलाड़ियों का नया आत्मविश्वास नए भारत की पहचान बन रहा है: पीएम
  • देश 50 करोड़ के टीकाकरण की उपलब्धि की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है: पीएम
  • आजादी के अमृत महोत्सव पर आइए हम राष्ट्र निर्माण की नई प्रेरणा को जगाने का पवित्र संकल्प लें: पीएम

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। योजना के बारे में और जागरूकता फैलाने के लिए राज्य में एक जन भागीदारी कार्यक्रम शुरू किया गया था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में लाखों परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन मिल रहा है। यह निःशुल्क राशन गरीबों के संकट को कम करता है और उन्हें आत्मविश्वास देता है। उन्होंने कहा कि गरीब नागरिकों को यह महसूस करना चाहिए कि कैसी भी आपदा आ जाए, देश सदैव उनके साथ है।

प्रधानमंत्री ने लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई और देश के टीकाकरण अभियान में भी इस विश्वास को जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने वैश्विक महामारी के इस माहौल में लगातार सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब देश 50 करोड़ लोगों के टीकाकरण के पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है, तब गुजरात भी 3.5 करोड़ टीका खुराक के पड़ाव के पास पहुंच रहा है। उन्होंने टीकाकरण, मास्क पहनने और जितना संभव हो भीड़ का हिस्सा बनने से बचने की आवश्यकता पर बल दिया।

ज्यादा जानकारी के लिएः https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1741885

 

कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा - प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू होने के बाद लाभार्थियों को पहले की तुलना में लगभग दोगुना राशन मिल रहा है: पीएम

महामारी के दौरान 80 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क राशन मिल रहा है, इस पर 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैः पीएम

सदी की सबसे बड़ी आपदा आने के बावजूद कोई भी नागरिक भूखा नहीं रहा: पीएम

आज गरीबों के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है: पीएम

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ही करीब-करीब हर सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन देने की बात कही। सस्ते राशन की योजनाओं का दायरा और बजट साल दर साल बढ़ता गया, लेकिन उसका जो प्रभाव होना चाहिए था, वह सीमित ही रहा था। देश के खाद्य भंडार बढ़ते गए, लेकिन भुखमरी और कुपोषण में उस अनुपात में कमी नहीं आई। इसका बड़ा कारण था, प्रभावी डिलीवरी सिस्टम का न होना। इस स्थिति को बदलने के लिए 2014 के बाद नए सिरे से काम शुरू किया गया। उन्होंने कहा, नई तकनीक का उपयोग करके करोड़ों फर्जी लाभार्थियों को वितरण प्रणाली से बाहर कर दिया गया और राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ा गया। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि सदी की सबसे बड़ी आपदा के बावजूद कोई भी नागरिक भूखा न रहे, वह भी ऐसे समय में जब लॉकडाउन के कारण आजीविका और व्यापार प्रभावित हुए थे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दुनिया ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च के साथ 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया है।

ज्यादा जानकारी के लिएः https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1741852

प्रधानमंत्री के भाषण के मूल पाठ का लिंकः

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1741853

 

महत्वपूर्ण ट्वीट

 

*********

एसजी/एएम/एएस



(Release ID: 1742169) Visitor Counter : 475