वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

कांडला बना पहला हरित एसईज़ेड


सीआईआई की आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) ग्रीन सिटीज प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त की

कांडला एसईजेड को आईजीबीसी ग्रीन प्लेटिनम रेटिंग प्रदान की गई

पर्यावरण की दृष्टि से सतत विकास सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है भारत सरकार

Posted On: 26 JUL 2021 6:02PM by PIB Delhi

कांडला एसईजेड (केएएसईज़ेड) को आज आईजीबीसी प्लेटिनम रेटिंग से नवाजा गया। केएएसईज़ेड मौजूदा शहरों के लिए आईजीबीसी ग्रीन सिटीज़ प्लेटिनम रेटिंग हासिल करने वाला पहला ग्रीन एसईज़ेड है।

श्री सत्यदीप महापात्रा, संयुक्त विकास आयुक्त और श्री चंदन सिंह, मूल्यांकक, वाणिज्य विभाग और डीजीएफटी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कांडला एसईजेड टीम को पट्टिका भेंट की गई।

कांडला एसईजेड टीम के प्रयासों की सराहना की गई विशेष रूप से इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि यह भुज क्षेत्र में पूरा किया गया था जहाँ जल संरक्षण और वनीकरण महत्वपूर्ण कदम हैं।  यह एक बड़ी उपलब्धि थी और यह इंडिया@75 - आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के हिस्से के रूप में ग्रीन एसईजेड मिशन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के तहत निर्धारित गतिविधियों का हिस्सा है।  यह ध्यान दिया जा सकता है कि भारत सरकार कई मंत्रालयों को शामिल करने वाले उपायों और प्रयासों की एक श्रृंखला के माध्यम से पर्यावरणीय रूप से सतत विकास सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।

सीआईआई की इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा 'ग्रीन मास्टर प्लानिंग, नीतिगत पहल और हरित बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन' के लिए आईजीबीसी प्लेटिनम रेटिंग प्रदान की गई है।

यह पहचान देश के अन्य सभी एसईजेड हेतु कांडला एसईज़ेड की हरित पहल और प्रयासों का अनुकरण करने के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार है।

***

एमजी/एएम/एबी/सीएस-

 



(Release ID: 1739746) Visitor Counter : 330


Read this release in: English , Gujarati